scriptPM Bal Puraskar: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित | Applications invited till July 31 for Prime Minister National Child Award 2025 | Patrika News
रायपुर

PM Bal Puraskar: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला-संस्कृति तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए प्रदान किया जाता है पीएम बाल पुरस्कार

रायपुरMay 25, 2025 / 07:35 pm

Anupam Rajvaidya

Bal Puraskar
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन बच्चों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। यह पुरस्कार देशभर (India) के 5 से 18 वर्ष तक की आयु (31 July 2025 तक) के उन बच्चों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला-संस्कृति, तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में विशेष योगदान दिया है। इस पुरस्कार (PM Bal Puraskar) नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन (Online) होगी, जिसमें किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों का नामांकन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

‘जल है तो कल है’ के लिए ‘कल किसने देखा’ की सोच घातक

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) का मुख्य उद्देश्य युवाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की सराहना करना, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना और अन्य बच्चों को भी प्रेरित करना है। यह पुरस्कार (Prime Minister National Child Award) उन बच्चों को एक मंच प्रदान करता है, जो अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित आधिकारिक पोर्टल https://awards.gov.in/या जिला प्रशासन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Raipur / PM Bal Puraskar: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

ट्रेंडिंग वीडियो