scriptCricket : क्रिकेट के भगवान से मिलकर अच्छा लगा, सचिन तेंदुलकर से मिले सीएम साय | It was nice to meet the God of Cricket, Chhattisgarh CM Sai met Sachin Tendulkar | Patrika News
रायपुर

Cricket : क्रिकेट के भगवान से मिलकर अच्छा लगा, सचिन तेंदुलकर से मिले सीएम साय

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण का आगाज, शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय Cricket स्टेडियम नवा रायपुर में सीएम विष्णु देव साय ने किया शुभारंभ

रायपुरMar 09, 2025 / 02:23 am

Anupam Rajvaidya

Cricket
Cricket : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मुलाकात के बाद अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा कि हमने क्रिकेट के भगवान सचिन को अब तक सिर्फ टीवी पर खेलते हुए देखा था, लेकिन आज उनसे प्रत्यक्ष भेंट का अवसर मिला। यह मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण है। मुख्यमंत्री साय ने 8 मार्च की शाम को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप (Masters League T20 Championship) के अंतिम चरण का शुभारंभ किया। इस रोमांचक लीग में भारत और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ।
यह भी पढ़ें

सखी वन स्टॉप सेंटर की एसओपी निर्धारित करने वाला पहला राज्य बना छत्तीसगढ़

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार आयोजन

सचिन तेंदुलकर ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आने पर खुशी व्यक्त करते हुए यह आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी छत्तीसगढ़ में खेलेंगे। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों को लाइव (Live) खेलते देखना बेहद रोमांचक अनुभव था। इन दिग्गज खिलाड़ियों को देखकर छत्तीसगढ़ के युवा न केवल खेलों के प्रति प्रेरित होंगे, बल्कि अपने जीवन में भी उनसे सीख लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छत्तीसगढ़ में खेल (Sports) संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह आयोजन एक यादगार खेल उत्सव साबित हो रहा है, जहां क्रिकेट (Cricket) की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी अपनी चमक बिखेर रहे हैं। राज्य सरकार भविष्य में भी ऐसे आयोजन करती रहेगी, ताकि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

Hindi News / Raipur / Cricket : क्रिकेट के भगवान से मिलकर अच्छा लगा, सचिन तेंदुलकर से मिले सीएम साय

ट्रेंडिंग वीडियो