scriptCG News: ‘सावन’ के पूरे सोमवार यहां नहीं खुलेंगी मांस की दुकानें, पंचायत में लिया गया ये बड़ा फैसला | Meat shops will not open in Rajim on the entire Monday of 'Sawan' | Patrika News
गरियाबंद

CG News: ‘सावन’ के पूरे सोमवार यहां नहीं खुलेंगी मांस की दुकानें, पंचायत में लिया गया ये बड़ा फैसला

Sawan 2025: सावन हिंदू धर्म का पवित्र महीना है। इस बार सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 9 अगस्त तक चलेगा। यह पूरा महीना विशेष रूप से, भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है।

गरियाबंदJul 04, 2025 / 11:45 am

Khyati Parihar

Sawan 2025 start date

Sawan 2025 start date
फोटो सोर्स – Freepik

CG News: राजिम शहर में इस साल सावन के पूरे सोमवार मटन-चिकन, मछली और अंडा दुकानें बंद रहेंगी। यह फैसला मांस, मछली बेचने और व्यापारियों की मौजूदगी में लिया गया है। गुरुवार को नगर पंचायत में अध्यक्ष महेश यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इसमें उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, पार्षदगण भी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य फुटकर मांस, मछली व्यापारियों की समस्याओं को सुनना और नगर विकास में उनकी भूमिका तय करना था। अध्यक्ष यादव ने कहा कि विकास में सभी वर्गों की भागीदारी ज़रूरी है। छोटे व्यापारियाें का भी नगर के विकास में अहम योगदान है।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: मामा की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिग भांजे ने इस बात पर उठाया ये खौफनाक कदम, फैली सनसनी

सब साथ आ जाएं, तो राजिम को सुंदर, साफ और अनुशासित शहर बना सकते हैं। उन्होंने व्यापारियों से शहर की स्वच्छता, यातायात प्रबंधन और अनुशासन में सहयोग की अपील की। इस दौरान सर्वसमति से निर्णय हुआ कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार सभी मांस, मछली, मुर्गी, अंडा और एग रोल की दुकानें स्वेच्छा से बंद रहेंगी। फैसले का सभी ने स्वागत किया। धर्मनगरी की धार्मिक भावनाओं का समान करने का संकल्प लिया।
बैठक में सभापति भारत यादव, कुलेश्वर साहू, आकाश राजपूत, नरोत्तम राजपूत, बलराम यादव, सुरेश पटेल, अजय पटेल, सोमनाथ पटेल, उत्तम निषाद समेत कई पार्षद और व्यापारी मौजूद रहे।

Hindi News / Gariaband / CG News: ‘सावन’ के पूरे सोमवार यहां नहीं खुलेंगी मांस की दुकानें, पंचायत में लिया गया ये बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो