scriptनाथद्वारा में होगा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट; इरफान पठान-सुरेश रैना बिखरेंगे जलवा; कैच पकड़ने वाले को 5 लाख का इनाम | International Cricket League in Rajasthan; Irfan Pathan and Suresh Raina will Shine | Patrika News
राजसमंद

नाथद्वारा में होगा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट; इरफान पठान-सुरेश रैना बिखरेंगे जलवा; कैच पकड़ने वाले को 5 लाख का इनाम

International Cricket League In Nathdwara: भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लेंगे भाग।

राजसमंदFeb 07, 2025 / 05:57 pm

Alfiya Khan

नाथद्वारा। नाथद्वारा स्टेडियम में एशिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चौक-छक्के लगाते नजर आएंगे। मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में एशियन लीजेंड लीग इंडिया 2025 का आयोजन 10 से 18 मार्च तक किया जाएगा। गुरुवार को इस रोमांचक टी-20 टूर्नामेंट की घोषणा की गई।
इस लीग में भारत, श्रीलंका, बाग्लादेश, नेपाल, कतर, यूएई और अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेट सितारे फिर से खेलते नजर आएंगे। मिराज ग्रुप के वाइस चेयरमैन मंत्रराज पालीवाल ने बताया कि यह पहला अवसर होगा जब इस तरह का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट श्रीनाथजी की नगरी में होगा।
लीग की ओपनिंग नाइट यादगार होगी। इसमें कई बॉलीवुड सितारे, सिंगर्स और एक्टर्स मौजूद रहेंगे और प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार एमपीएमएससी के लक्ष्मण दीवान, लीग के सीईओ महावीर प्रसाद शर्मा, ईएमसीएल फाउंडर और लीग आयोजक रवि कुमार यादव ने कई जानकारियां साझा की। अभी तक 150 से अधिक पूर्व खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जयपुर में 15 फरवरी को खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। 16 फरवरी को टीम की घोषणा की जाएगी। रजिस्ट्रेशन अधिक होने पर पांचवी टीम और बनानी पड़ रही है।

इरफान पठान, वीरेन्द्र सहवाग और सुरेश रैना बिखरेंगे जलवा

बीसीसीआई के पूर्व सलेक्टर और लीग कमिश्नर चेतन शर्मा ने बताया कि एशियन लीजेंड लीग में भारत के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान इंडियन रॉयल्स के आइकॉन प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। श्रीलंका लायंस ने ऑलराउंडर थिसारा परेरा को अपने साथ जोड़ा है।
अफगानिस्तान पठान्स के लिए अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान, बांग्लादेश टाइगर्स के लिए मोहमद अशरफुल और एशियाई स्टार्स के लिए आइकॉन प्लेयर अब्दुल शाकूर शामिल रहेंगे। 9 दिवसीय लीग में 15 मैच होंगे। इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि नाथद्वारा स्टेडियम भारत का पहला स्टेडियम है जिसमें पांच सितारा होटल भी है। इसमें 30-35 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। यहां क्रिकेट एकेडमी खोलने का प्रयास किया जाएगा। यहां पर विवियन रिचर्ड्स का नाम भी आ रहा है। उन्हें कोचिंग देते हुए हम सब देखेंगे।

कैच पकड़ने वाले को पांच लाख का इनाम, फ्री पास भी देंगे

लीग आयोजक रवि कुमार यादव ने बताया कि इस लीग के लिए 12 हजार फ्री पास दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें 200 और 500 रुपए का टिकट रखा जाएगा। साथ ही मैच के दौरान कैच पकड़ने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। नाथद्वारा क्षेत्र में चार वैन चलाई जाएगी। इसमें लोगों से प्रश्न पूछकर उन्हें प्रतिदिन प्रतिवैन 100-100 पास फ्री दिए जाएंगे। यह पूरे माह चलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य आमजन को इंटरनेशल क्रिकेट दिखाना है। इसमें सिर्फ जो इंटरनेशनल खेल चुके हैं वहीं खिलाड़ी भाग खेलेंगे।

Hindi News / Rajsamand / नाथद्वारा में होगा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट; इरफान पठान-सुरेश रैना बिखरेंगे जलवा; कैच पकड़ने वाले को 5 लाख का इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो