312 गांव, 326 ढाणी एवं मजरों में होगी सप्लाई
जलदाय विभाग के अनुसार जिले में 312 गांव और 326 ढाणी एवं मजरों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से आमेट, देवगढ़ और भीम के सर्वाधिक गांव है। ग्रामीण क्षेत्रों में 248.56 लाख रुपए खर्च होना प्रस्तावित है। इसी प्रकार कांकरोली, नाथद्वारा, भीम, देवगढ़ और आमेट के शहरी क्षेत्र जहां पर अंतिम छोर पर पानी नहीं पहुंचता है। वहां पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी। इस पर 61.67 लाख रुपए खर्च होना प्रस्तावित है।भीम-देवगढ़ चम्बल प्रोजेक्ट पूरा होने पर मिलेगी राहत
जिले में भीम-देवगढ़ चम्बल प्रोजेक्ट के तहत पानी लाने का कार्य जारी है। इस पर 1082.07 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उक्त योजना के पूरा होने पर भीम देवगढ़ विधानसभा की 54 ग्राम पंचायतों के 275 गांवों और 827 मजरों में पानी को पहुंचेगा। उक्त प्रोजेक्ट के तहत उच्च जलाशय और पाइप लाइन आदि बिछाए जाने का कार्य जारी है। काम के पूरा होने पर भीम-देवगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र सर्वाधिक लाभान्वित होंगे।टैंकरों से सप्लाई की तैयारी, प्रस्ताव बनाकर भेजा
जिले में जिन स्थानों पर पेयजल किल्लत है वहां पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। एक अप्रेल से सप्लाई प्रारंभ किए जाना प्रस्तावित है।- राम अवतार सैनी, एसई जलदाय विभाग राजसमंद