घटना को अंजाम देने वाला आरोपी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में मनीष उर्फ राहुल उर्फ झलेबी निवासी जलालपुर थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार, सौरभ कुमार निवासी बिठाउली अनरुद्ध बिहार, कृतिक कुमार उर्फ किट्टू निवासी फलहारा बाजार बिदुपुर हाजीपुर और आशीष उर्फ कृष्णा के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने अब मनीष कुमार उर्फ राहुल उर्फ झलेबी (24) निवासी जलालपुर थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार के अपने गांव जलालपुर बिहार होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से अभियुक्त को बापर्दा दस्तयाब कर गिरफतार कर कांकरोली लाया गया। अभियुक्त से वारदात में शामिल अन्य आरोपियो एवं लूटे गए सोना-चांदी व नकदी के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस पहले ही एक आरोपी कृतिक कुमार उर्फ किटटू (20) निवासी फुलहारा बाजार बिदुपुर हाजीपुर को गिरफ्तार कर चुकी है। वह न्यायिक अभिरक्षा में है। लूट के बाद शहर धरना-प्रदर्शन के साथ बंद आदि भी किया गया था।