scriptडेढ़ साल पहले ज्वैलर्स के यहां पर हुई लूट का आरोपी अब गिरफ्तार…पढ़े पूरा मामला | The accused of robbery at a jeweler's shop one and a half years ago has now been arrested... Read the full case | Patrika News
राजसमंद

डेढ़ साल पहले ज्वैलर्स के यहां पर हुई लूट का आरोपी अब गिरफ्तार…पढ़े पूरा मामला

शहर में करीब डेढ़ साल पहले ज्वैलर्स के यहां पर लूट हुई थी। इसमें डेढ़-डेढ़ किलो सोने-चांदी और 18 लाख रुपए लूटकर ले गए थे। पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब दूसरा आरोपी गिरफ्तार किया है। अभी भी दो आरोपी पकड़ से दूर से है।

राजसमंदMar 23, 2025 / 11:11 am

himanshu dhawal

राजसमंद. शहर के कांकरोली स्थित एक ज्वैलर की दुकान में करीब डेढ़ साल पहले हुई सोने-चांदी और नकदी की लूट करने के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उक्त मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। कांकरोली थाना प्रभारी हंसाराम ने बताया कि 23 अगस्त 23 को प्रार्थी आर्यन सोनी (20) निवासी कालिन्दी विहार कांकरोली हाल रूपम गोल्ड कांकारोली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि ज्वैलर्स की दुकान रूपम गोल्ड पर चार अज्ञात बदमाशों की ओर से पिस्टल दिखाकर मारपीट कर करीब डेढ किलो सोने एवं डेढ़ किलो चांदी व 18 लाख रुपए नकद लूटकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने वारदात की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की गहनता से जांच की। इसमें बिहार के अपराधी संगठन सुबोध गैंग का नाम सामने आया। अन्तर्राज्यीय गिरोह का मुखिया सुबोध सिंह वर्तमान मे जेल मे बंद है और अपनी गैंग के सदस्यों से अलग-अलग राज्यों में इसी प्रकार की वारदात करवाता है।

घटना को अंजाम देने वाला आरोपी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में मनीष उर्फ राहुल उर्फ झलेबी निवासी जलालपुर थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार, सौरभ कुमार निवासी बिठाउली अनरुद्ध बिहार, कृतिक कुमार उर्फ किट्टू निवासी फलहारा बाजार बिदुपुर हाजीपुर और आशीष उर्फ कृष्णा के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने अब मनीष कुमार उर्फ राहुल उर्फ झलेबी (24) निवासी जलालपुर थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार के अपने गांव जलालपुर बिहार होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से अभियुक्त को बापर्दा दस्तयाब कर गिरफतार कर कांकरोली लाया गया। अभियुक्त से वारदात में शामिल अन्य आरोपियो एवं लूटे गए सोना-चांदी व नकदी के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस पहले ही एक आरोपी कृतिक कुमार उर्फ किटटू (20) निवासी फुलहारा बाजार बिदुपुर हाजीपुर को गिरफ्तार कर चुकी है। वह न्यायिक अभिरक्षा में है। लूट के बाद शहर धरना-प्रदर्शन के साथ बंद आदि भी किया गया था।

Hindi News / Rajsamand / डेढ़ साल पहले ज्वैलर्स के यहां पर हुई लूट का आरोपी अब गिरफ्तार…पढ़े पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो