फैक्ट फाइल (प्रतिदिन के आंकड़े)
- 30 से अधिक डिस्पोजल की दुकानें
- 300 किलो से अधिक पॉलीथिन का उपयोग
- 5 से 6 हजार चाय के कागज कप का उपयोग
- 2000 से हजार से अधिक प्लास्टिक के गिलास
- 2000 हजार के करीब प्लास्टिक के चम्मच
- 1500 से 2000 के करीब कागज के दोने
हर जगह हो रहा उपयोग
सिंगल यूज प्लास्टिक का हर जगह उपयोग हो रहा है। गन्ने के ज्यूस से लेकर चाय की दुकानों पर इनका धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। फास्टफूड को खाने में प्लास्टिक के चम्मच और स्टील की प्लेटों की जगह थर्माकॉल की प्लेट अथवा दोनों का उपयोग रहा है। शादी-विवाह में पानी के उपयोग के उपयोग में प्लास्टिक के गिलास और चम्मच का उपयोग हो रहा है। स्थिति यह है कि वर्तमान में प्रतिदिन शहर से पांच टन से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक निकल रहा है, शादी विवाह के सीजन में इसकी संख्या बढ़ जाती है। उल्लेखनीय है कि कागज के कप और दोने में प्लास्टिक की बारिक परत होती है।
ट्रेचिंग ग्राउण्ड में पॉलीथिन का अम्बार
शहर से निकलने वाले कचरे को ट्रेचिंग ग्राउण्ड भेजा जाता है। वहां पर प्लास्टिक से आरडीएफ बनाया जाता ैहै, जबकि अन्य खाद्य वस्तुओं, कपड़े और लकड़ी आदि के टुकडों से कम्पोस्ट बनाया जाता है। स्थिति यह है कि ट्रेचिंग ग्राउण्ड में आरडीएफ का अम्बार लगा हुआ है। इसके पुन:उपयोग नहीं होने के कारण सिर्फ इन्हें सीमेंट फैक्ट्रियों में जलाने के काम में लिया जाता है। इनके उपयोग को मिलना चाहिए बढ़ावा
- चाय में कागज के कप की जगह कांच के गिलास का उपयोग
- प्लास्टिक के गिलास की पानी के लिए स्टील के गिलास का उपयोग
- डिस्पोजल प्लेट की जगह स्टील की प्लेट काम में लेनी चाहिए
- पॉलीथिन की जगह कपड़े के थैले का प्रयोग करना चाहिए
लोगों को कर रहे है जागरूक, करेंगे कार्रवाई
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नुकसानदेह है इसके लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। गत दिनों राजनगर सब्जी मंडी में कपड़े के थैले का वितरण किया गया था। समझाइश के बावजूद इसकी बिक्री और उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- बृजेश रॉय, आयुक्त नगर परिषद