scriptराजस्थान में दो करोड़ पशुओं के फिर लगाई जाएगी इस रोग से बचाव की वैक्सीन…पढ़े पूरी खबर | Patrika News
राजसमंद

राजस्थान में दो करोड़ पशुओं के फिर लगाई जाएगी इस रोग से बचाव की वैक्सीन…पढ़े पूरी खबर

पशुपालन विभाग की ओर से प्रदेश में 2.32 करोड़ गौवंश-भैसवंश को आगामी मानसून में होने वाली मुंहपका और खुरपका रोग से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया है। 18 मई तक पशुओं के वैक्सीन लगाने का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

राजसमंदMar 21, 2025 / 10:45 am

himanshu dhawal

राजसमंद. प्रदेश में मानसून में होने वाली मुंहपका और खुरपका रोग से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। इसके तहत प्रदेश में 2.32 करोड़ से अधिक पशुओं के टीकाकरण किया जाएगा। पशुपालन विभाग की ओर से डोज उपलब्ध करा दी गई है। पशुपालन विभाग के चिकित्सक घर-घर जाकर पशुओं के टीकाकरण करेंगे। पशुपालकों के लिए पशुओं में मुंहपका खुरपका रोग को आर्थिक शत्रु कहा जाता है। इस रोग का टीकाकरण ही उपचार है। पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष बारिश से पहले पशुओं के टीकाकरण किया जाता है। पशुपालन विभाग की ओर मंगलवार से पशुओं में टीकाकरण करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत आगामी 18 मई तक पशुपालन विभाग के चिकित्सक पशुपालकों के घर-घर जाकर पशुओं के टीकाकरण करेंगे। विभाग की ओर से प्रदेश में 2,32,94,290 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत राजसमंद में 4,03,630 पशुओं के टीकाकरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर पशुओं के साल में दो बार टीकाकरण कराया जाता है, जिससे पशुपालक को किसी भी तरह से नुकसान नहीं हो।

संक्रामक विषाणुजनित रोग

खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) पशुओं का अत्यधिक संक्रामक विषाणुजनित रोग है। इसमें पशुओं में बुखार आ जाता है। इसके बाद मुख्यत: मुंह और पैरों पर पुटिकाएं (फफोले) बन जाते हैं। मुंह से लार गिरने लग जाती है। खुरपका-मुंहपका रोग स्वस्थ पशुओं के बिना टीकाकरण किए हुए संक्रमित पशुओं के सम्पर्क में आने, पशुओं में दूषित चारे, दाने व पानी के सेवन, रोगी पशु की बिछावन के सम्पर्क में आने आदि से फैलता है।

पशुपालकों को होता है नुकसान

उक्त बीमारी पशुपालकों को सर्वाधिक आर्थिक नुकसान पहुंचाती है। उक्त रोग से ग्रस्त होने पर पशुओं का वजन घट जाता है। उनके दूध उत्पादन के साथ ही प्रजनन क्षमता भी प्रभावित होती है। इस रोग से ग्रस्त होने पर पशुओं को वापस पुरानी स्थिति में आने में काफी समय लगता है। इसके कारण पशुपालकों को सर्वाधिक नुकसान होता है। विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई डोज निम्नलिखित है।

शहर का नाम डोज कराई उपलब्ध

  • उदयपुर 1188950
  • प्रतापगढ़ 485350
  • राजसमंद 403630
  • डूंगरपुर 633350
  • चितौडगढ़़ 718400
  • भीलवाड़ा 994850
  • अजमेर 765050
  • जयपुर 1610250
  • नागौर 536800
  • कुचामन 410400
  • टोंक 517000

जिले में टीकाकरण किया शुभारंभ

जिले में पशुओं के मुंहपका और खुरपका रोग से बचाने के लिए टीकारण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिले में 4,03630 पशुओं के टीकाकरण किया जाएगा।
  • डॉ. शक्ति सिंह, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग राजसमंद

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान में दो करोड़ पशुओं के फिर लगाई जाएगी इस रोग से बचाव की वैक्सीन…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो