Ghosting (घोस्टिंग)
किसी के साथ अचानक बिना कोई वजह बताए बातचीत और संपर्क तोड़ देना। न कॉल, न मैसेज, सामने वाला जैसे गायब हो जाए।Breadcrumbing (ब्रेडक्रंबिंग)
किसी को दिलचस्पी दिखाकर बार-बार छोटे संकेत देना, लेकिन कभी असली कमिटमेंट न करना। यह भ्रमित करने वाला ट्रेंड भावनात्मक रूप से थका सकता है।Banksying (बैंक्सिंग)
जब कोई रिश्ता बिना क्लोजर के अचानक खत्म हो जाए, ठीक वैसे जैसे मशहूर आर्टिस्ट ‘Banksy’ की कला अचानक गायब हो जाती है।Cushioning (कुशनिंग)
किसी रिश्ते के दौरान ही बैकअप के तौर पर दूसरे संभावित पार्टनर से बातचीत बनाए रखना, ताकि अगर रिश्ता टूटे तो गिरावट कम लगे।Love Bombing (लव बॉम्बिंग)
किसी को अचानक जरूरत से ज्यादा प्यार, तारीफ और ध्यान देकर रिश्ते में खींच लेना, ताकि सामने वाला जल्दी से जुड़ जाए।Orbiting (ऑर्बिटिंग)
किसी से रिश्ता खत्म करने के बाद भी उसके सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करना या देखना, लेकिन डायरेक्ट बातचीत से बचना।Situationship (सिचुएशनशिप)
जब दो लोग डेटिंग कर रहे हों लेकिन कोई स्पष्ट लेबल या कमिटमेंट न हो और दोस्ती, न रिश्ता, बस एक असमंजस की स्थिति।Benching (बेंचिंग)
किसी को डेटिंग के लिए रिजर्व में रखना, जैसे खेल में खिलाड़ी बेंच पर बैठा होता है। न छोड़ना, न निभाना बस मौका पड़ने पर इस्तेमाल करना।Zombieing (जॉम्बीइंग)
जो व्यक्ति आपको ‘घोस्ट’ कर चुका हो, वह अचानक वापस आकर दोबारा संपर्क बनाए, जैसे कुछ हुआ ही न हो।