scriptमहाकुंभ का महाजाम: प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब, 30 किमी लंबे जाम में फंसे लोग, हालात बेकाबू | mahakumbh jaam on mp up border till 30 kilometers vehicle stopped at up border out of control | Patrika News
रीवा

महाकुंभ का महाजाम: प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब, 30 किमी लंबे जाम में फंसे लोग, हालात बेकाबू

Mahakumbh Ka Mahajam: एमपी-यूपी बॉर्डर पर हालात बेकाबू, 30 किमी लंबी कतार में फंसे श्रद्धालु, यूपी बॉर्डर पर रोके वाहनों के कारण बनी स्थिति, हालात बेकाबू

रीवाFeb 10, 2025 / 09:43 am

Sanjana Kumar

Mahakumbh Ka mahajaam

Mahakumbh Ka mahajaam: यूपी बॉर्डर पर फंसे श्रद्धालु, 30 किलोमीटर लंबे जाम से हालात बेकाबू.

Mahakumbh Jaam: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रदेश में हाल बेकाबू हो गए हैं। यूपी बॉर्डर पर वाहन रोकने से चाकघाट सीमा में गंगेव तक 30 किमी लंबा जाम लग गया। सिवनी, जबलपुर, कटनी से लेकर मैहर तक होल्डिंग प्वाइंटों पर बड़ी संख्या में वाहनों रोकने से भीड़ काबू करने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।
हालात इतने बिगड़े कि कटनी में ही पुलिस को हिदायत देनी पड़ी कि आगे न जाएं। मंगलवार को माघी पूर्णिमा स्नान है और शनिवार-रविवार को वीकेंड की वजह से अचानक दक्षिण के राज्यों से वाहनों का मूवमेंट बढऩे से हालात बिगड़े। दक्षिण भारत को उत्तर भारत से जोडऩे वाला सबसे लंबा नेशनल हाइवे प्रदेश से गुजरता है।
कन्याकुमारी से वाराणसी का यह हाइवे नागपुर-जबलपुर होकर रीवा से प्रयागराज को जोड़ता है। शुक्रवार रात से अलग-अलग रास्तों से लाखों वाहन प्रयागराज की ओर बढ़े। बार्डर पर शनिवार सुबह वाहन रोकने पड़े। रविवार को स्थिति और बिगड़ी। एनएच 30 पर रीवा से चाकघाट होल्डिंग प्वाइंट्स में वाहन रोके। जोगनिहाई प्लाजा से 100-100 वाहन छोड़े, बाकी जाम में फंसे थेे।

हाइवे पर अपील: कुंभ में भीड़, वापस लौटें घर

कटनी में यातायात टीआई राहुल पांडे का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि प्रयागराज तक वाहनों की जगह-जगह कतार है। यदि आप प्रयागराज जा रहे हैं तो एक बार पुनर्विचार करें।

दूसरे राज्यों के वाहन

जाम में महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा है। दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, आंध्र, राजस्थान के भी वाहन हैं।

मुंह मांगे दामों पर सामान

लाखों लोग जाम में फंसे हैं। लोग खाद्य सामग्री की मुंह मांगे दामों में बेच रहे हैं। समोसा और चाय भी 20 से 25 रुपए में बिक रहे हैं।

Hindi News / Rewa / महाकुंभ का महाजाम: प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब, 30 किमी लंबे जाम में फंसे लोग, हालात बेकाबू

ट्रेंडिंग वीडियो