ये भी पढें – Big Update : फरवरी में किसानों के खाते में आएंगे दो योजनाओं के पैसे उन्होंने मैहर से एक्सीडेंट में घायल होने के बाद लाए जा रहे पीड़ित के इलाज के लिए तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। गायनी विभाग में कुछ स्थानों पर गंदगी की समस्या देखने को मिली। वार्ड में मास्क और ग्लब्स पर्याप्त मात्रा में नहीं मिले, जिसको तत्काल आपूर्ति करवाने के निर्देश दिए। अस्पताल अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव करने और उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
ये भी पढें – 140 करोड़ भरो वरना कुर्क होगी संपत्ति, सिंघल परिवार को 15 दिन का अल्टीमेटम, जानें मामला अस्पताल अधीक्षक डा. राहुल मिश्रा ने बताया कि, ‘शुक्रवार की रात में अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। काउंटर में कर्मचारी लाइट बंद करके पर्ची काट रहे थे, जिनका एक दिन का वेतन रोका गया है। अन्य वार्डों में भी जो समस्याएं आई हैं, उनको सुधार के निर्देश दिए हैं।’
नजर रखने के निर्देश
ये भी पढें – एमपी में जम्मू-कश्मीर से सनसनाती आ रही है आफत! ग्वालियर-चंबल में छाएंगे बादल, होगी बारिश अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों को रात के समय भ्रमण करने और जो भी असामाजिक तत्व परिसर में एकत्र होकर शराबखोरी करते हैं। रात के समय अक्सर असामाजिक तत्व परिसर में एकत्र रहते है जो कई बार अटेंडरों के साथ घटनाएं करते हैं। इसके साथ ही वार्ड में भी कुछ संदिग्ध घूमते हैं। इन सब पर नजर रखने के निर्देश उन्होंने दिए।