scriptफर्जी फोटो बनाकर कर रहे ब्लैकमेल, विधायक की फोटो के साथ भी छेड़छाड़ | Patrika News
सागर

फर्जी फोटो बनाकर कर रहे ब्लैकमेल, विधायक की फोटो के साथ भी छेड़छाड़

बदनाम करने दे रहे धमकियां, मांग रहे 2-2 लाख रुपए, एक संदेही गिरफ्तार सागर. एप के दुरुपयोग से फर्जी फोटो दिखाकर आम लोग ही नहीं जनप्रतिनिधियों को भी ब्लैकमेल किया जा रहा है। इनके निशाने पर वह लोग आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी और अपने परिवार की फोटो साझा करते हैं। आरोपी […]

सागरMay 12, 2025 / 01:25 am

नितिन सदाफल

alwar police

AI Photo

बदनाम करने दे रहे धमकियां, मांग रहे 2-2 लाख रुपए, एक संदेही गिरफ्तार

सागर. एप के दुरुपयोग से फर्जी फोटो दिखाकर आम लोग ही नहीं जनप्रतिनिधियों को भी ब्लैकमेल किया जा रहा है। इनके निशाने पर वह लोग आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी और अपने परिवार की फोटो साझा करते हैं। आरोपी क्षेत्र के नेता और उनके परिवार के साथ पीडि़तों की फोटो मर्ज कर भेजते हैं और बदनाम करने की धमकियां देकर 2-2 लाख रुपए मांगते हैं। मोतीनगर और कैंट दो अलग-अलग थानों में दो शिकायत दर्ज की गई हैं। एक प्रकरण में सागर विधायक शैलेंद्र जैन का फोटो एक महिला के साथ मर्ज किया है। वहीं दूसरे मामले में एक अन्य भाजपा नेता की बेटी और बंडा निवासी एक युवक की फर्जी फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली है। शिकायत के बाद दोनों मामलों में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। जबकि एक मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

इधर विधायक की ही फर्जी फोटो बना दी

पहला मामला कैंट थाने में दर्ज किया गया है, इसमें शहर के 23 वर्षीय युवक ने पुलिस में शिकायत की है कि 6 मई की रात उसकी इंस्टाग्राम आइडी पर अज्ञात युवक ने उसकी और उसकी पत्नी की फोटो डालकर 1 लाख 90 हजार रुपए मांगे और धमकियां दीं। अगले दिन आरोपी ने उसकी पत्नी की फोटो क्षेत्र के विधायक शैलेंद्र जैन के साथ मर्ज करके डाली और अश्लील कमेंट किए गए, शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लडक़ी से 2 और लडके से मांगे 1 लाख रुपए

भाजपा नेता की बेटी ने मोतीनगर थाना पहुंचकर शिकायत की है कि इंस्टाग्राम में शेयर की गई उसकी फोटो को अनजान युवक की फोटो के साथ मर्ज करके आरोपी ने अश्लील फोटो बनाई और आरोपी ने उसे इंस्टाग्राम पर भेजकर 2 लाख रुपए मांगे। इसमें जिस बंडा निवासी युवक की फोटो इस्तेमाल की गई उसने भी एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि आरोपी 3 घंटे के अंदर 1 लाख रुपए की मांग कर रहा है, जो लडक़ी फोटो में है मैं उसे जानता ही नहीं हूं।

शादी के पहले ही पकड़ा गया संदेही

मोतीनगर थाना क्षेत्र के मामले में पुलिस ने साइबर सेल से जांच कराई साक्ष्य जुटाए तो सौरभ नाम के युवक का नाम सामने आया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सौरभ की शादी होने वाली है उसके पहले ही पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

खंगाली जा रही बैंक डिटेल

पुलिस की मानें तो सौरभ के मोबाइल से एडिट की गई अश्लील फोटो मिली हैं। मोबाइल के अलावा उसके बैंक खातों की जांच भी की जा रही है। साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग के अलावा इस मामले को जनप्रतिनिधि को बदनाम करने की साजिश के पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

Hindi News / Sagar / फर्जी फोटो बनाकर कर रहे ब्लैकमेल, विधायक की फोटो के साथ भी छेड़छाड़

ट्रेंडिंग वीडियो