फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की रंगभरी एकादशी सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान का एकादशी का विशेष श्रृंगार कर अबीर-गुलाल चढ़ाई गई। इसमें मुख्य रूप से देव बांके राघवजी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, काकागंज राम दरबार सहित विभिन्न मंदिरों में भगवान का एकादशी का अभिषेक कर नई पोशाक के साथ श्रृंगार हुआ।
सागर•Mar 11, 2025 / 12:02 pm•
रेशु जैन
Hindi News / Sagar / द्वारकाधीश मंदिर में भक्तों ने भगवान संग खेली गुलाल की होली, चंपाबाग में आंवले व गन्ने के रस का लगा भगवान को विशेष भोग