पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कंट्रोल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक त्रिलोक सिंह पुत्र सुंदर सिंह परिहार ने शिकायत में बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे वह सिटी सर्विलांस कैमरों की डीएसआर बना रहे थे। इसी दौरान देखा कि रेलवे स्टेशन के पास गेट नंबर-25 के सामने चितरंजन कॉलोनी तिराहे पर लगे कैमरे सुबह 4.52 बजे से बंद हैं। कैमरे बंद होने की जानकारी सीसीटीवी कैमरों का रखरखाव देख रही कंपनी के प्रतिनिधि सौरभ यादव को दी, तो वह बीएसएनएल टीम के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे, जहां पता चला कि ओडीसी बॉक्स का ताला व गेट टूटा हुआ है और बॉक्स के अंदर से 12 वोल्ट की 3 बैटरी गायब हैं। त्रिलोक सिंह ने बताया कि बैटरी गायब होने की सूचना तत्काल जिला रेडियो प्रभारी देवेश मिश्रा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पहले भी आ चुके मामले
शहर में यह पहली बार नहीं है जब चोरों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंककर सेंधमारी की हो। हाल ही में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया था। बदमाश पुरव्याऊ पुलिस लाइन से लगे मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर रुपए चुरा ले गए थे, जबकि दिन-रात मंदिर के आसपास पुलिसकर्मियों का आना-जाना लगा रहता है।