प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात एक बारात मकरोनिया से बंडा की ओर जा रही थी, जिसके कारण वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा था। नेहानगर के आगे एसबीआई बैंक के पास करीब 9.30 बजे बहेरिया की ओर जा रहे चार पहिया वाहन और सामने से आ रही कार में टक्कर हो गई। घटना के बाद बारात तो मौके से निकल गई, लेकिन करीब आधे घंटे तक दोनों क्षतिग्रस्त कारें सड़क पर खड़ी रहीं, जिससे दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।
मोपेड चालक बीच में फंसा
जानकारी के अनुसार कारों की टक्कर के दौरान एक मोपेड चालक युवक बीच में फंस गया, जो गंभीर रूप से घायल हुआ है। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए मकरोनिया क्षेत्र की एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त कारों को साइड में कराते हुए यातायात बहाल किया। वाहनों की चपेट में आया मोपेड चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि घायल पुरव्याऊ टौरी निवासी दीपेश कोरी है, जिसकी हालत गंभीर है।
कार में मिली शराब की बोतल
पुलिस के अनुसार जिन चार पहिया वाहनों की टक्कर हुई थी, उनकी तलाशी ली गई तो कार की पिछली सीट पर शराब की खाली बोतलें व एक बॉक्स में 2 टूटे-फूटे मोबाइल मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था और इसी के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने में खड़ा कर घटना के संबंध में जांच कर रही है।