scriptआंगनबाड़ी निर्माण के लिए खोदे पिलर के गड्ढे में गिरकर दो सांड की मौत | Patrika News
सागर

आंगनबाड़ी निर्माण के लिए खोदे पिलर के गड्ढे में गिरकर दो सांड की मौत

सार्वजनिक शौचालय के बाजू से आंगनबाड़ी का निर्माण किया जा रहा सागर. कैंट थाना क्षेत्र के विट्ठलनगर में शनिवार सुबह एक पिलर के गड्ढे में गिरने से दो सांडों की मौत हो गई। सांडों को गड्ढे में फंसा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सूचना नगर निगम की टीम को […]

सागरFeb 04, 2025 / 07:38 pm

नितिन सदाफल

सार्वजनिक शौचालय के बाजू से आंगनबाड़ी का निर्माण किया जा रहा

सागर. कैंट थाना क्षेत्र के विट्ठलनगर में शनिवार सुबह एक पिलर के गड्ढे में गिरने से दो सांडों की मौत हो गई। सांडों को गड्ढे में फंसा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सूचना नगर निगम की टीम को दी, जिसके बाद सांडों को गड्ढे से बाहर निकाला गया। आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर-16 में सार्वजनिक शौचालय के बाजू से आंगनबाड़ी का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी ने पिलर खड़े करने के लिए गहरे गड्ढे खोदे थे, लेकिन वहां सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया। शनिवार सुबह करीब 9 बजे दो सांड उस गड्ढे में गिरे, जिनकी मौत हो गई।
लक्ष्मीकांत ने बताया कि जिस जगह आंगनबाड़ी बनाई जा रही है, वहां करीब 50 साल से सार्वजनिक शौचालय है। शौचालय के पास आंगनबाड़ी बनने से वहां पर टीकाकरण, पोषण आहार, पोलियो की दवाई सहित पढऩे के लिए जाने वाले बच्चों को गंभीर बीमारी होने की आशंका बनी रहेगी। लोगों ने प्रशासन से मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।

Hindi News / Sagar / आंगनबाड़ी निर्माण के लिए खोदे पिलर के गड्ढे में गिरकर दो सांड की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो