scriptUP News : सहारनपुर में बोले डिप्टी सीएम, जिस गाड़ी पे सपा का झंडा उसमे बैठा गुंडा! | UP News Deputy CM said BJP will make India Congress free and UP BSP SP free | Patrika News
सहारनपुर

UP News : सहारनपुर में बोले डिप्टी सीएम, जिस गाड़ी पे सपा का झंडा उसमे बैठा गुंडा!

UP News : सहारनपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कांग्रेस मुक्त भारत और सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश बनाना ही भाजपा का संकल्प।

सहारनपुरFeb 23, 2025 / 10:54 pm

Shivmani Tyagi

Deputy CM

जनमंच सभागार में पहुंचने पर लोगों का अभिवादन करते डिप्टी सीएम

UP News: ”जिस गाड़ी में लगा हो सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा है गुंडा” यह बात रविवार को सहारनपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि सपा ने मकानों और दुकानों और घरों पर कब्जे ही किए हैं। यूपी में लोग ये तक कहते थे कि ”सपा का यही नारा, खाली प्लॉट हमारा” यह तंज समाजवादी पार्टी पर कसते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी को ”समाप्तवादी” पार्टी बना देना।

सहारनपुर लोकसभा सीट को लेकर झलका दर्द

डिप्टी सीएम यहां बजट गोष्ठी को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। यहां अलग-अलग समाज के लोग पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में बजट पर तो चर्चा कम ही हुई लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस पर डिप्टी सीएम जमकर निशाना साधा। इस दौरान सहारनपुर की लोकसभा सीट छिन जाने का दर्द भी डिप्टी सीएम के भाषण में झलका। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करते हुए कार्यक्रम में आए लोगों से कहा कि उत्तर प्रदेश को तो हमने लगभग कांग्रेस मुक्त कर दिया है। अब 2027 में भारत को कांग्रेस मुक्त और उत्तर प्रदेश को सपा-बसपा मुक्त बना देना।

डिप्टी सीएम ने बताया कैसे महाकुंभ में पहुंची इतने श्रद्धालु

डिप्टी सीएम ने महाकुंभ को ऐतिहासिक सफल कार्यक्रम बताते हुए कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में श्रद्धा की डुबकी लगाई है। बोले कि लोग पूछ रहे हैं कि इतनी बड़ी संख्या में लोक संगम में कैसे पहुंच गए ? तो जबाव ये है कि भारतीय जनता पार्टी की देश में और उत्तर प्रदेश में सरकार है। लोगों में विश्वास है कि अब अपराध नहीं होगा किसी को कोई रोक नहीं सकता टोक नहीं सकता इसलिए लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से बेफिक्र होकर यहां पहुंच गए यही महाकुंभ की सफलता और यहां उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी बजह रही है।

विपक्ष को दी हिदायत, धार्मिक भावनाओं पर ना करें राजनीति

डिप्टी सीएम ने कहा कि महाकुंभ को लेकर एक बयाना आया है जिसमें महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहा गया है यह बेहद निंदनीय है। बोले कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने भी इस बयान का समर्थन किया है तो विपक्ष को ऐसा नहीं करना चाहिए। किसी की श्रद्धा पर राजनीतिक करना अच्छी बात नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संगम का पानी बिल्कुल शुद्ध है यह नहाने लायक भी है और आचमन करने लायक भी है। लोग नहाएं भी और गंगाजल अपने घर लेकर आएं भी। इस मौके पर मेयर डॉक्टर अजय सिंह, विधायक राजीव गुंबर, मुकेश चौधरी, कीरत सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपाई और शहरवासी मौजूद रहे।

Hindi News / Saharanpur / UP News : सहारनपुर में बोले डिप्टी सीएम, जिस गाड़ी पे सपा का झंडा उसमे बैठा गुंडा!

ट्रेंडिंग वीडियो