अब सोशल मीडिया पर हो रही ( UP News ) की चर्चा
नानौता कस्बे के गांव सोना अर्जुनपुर के रहने वाले अरविंद राणा ने अपने छोटे भाई राकेश राणा के बेटे के बेटे साहिल की शादी सहारनपुर के रहने वाले अनिल कुमार की बेटी परिधि के साथ तय कर दी। सामाजिक परम्परा के अनुसार लड़की पक्ष के लोग सगाई करने के लिए आए तो दान दहेज भी लाए। इन्होंने रुपये से भरा बैग लड़के की गोद में रख दिया। इस बैग में एक दो नहीं बल्कि 21 लाख रुपये थे। इतनी रकम देखकर मेहमान भी गदगद थे लेकिन अगले ही पल मेहमानों की आंखें फटी रह गई। दरअसल लड़के के पिता ने यह कहते हुए सारा कैश वापस कर दिया कि हम दहेज नहीं लेते। अब यह परिवार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कैश लौटाकर लिया एक रुपये और नारियल
कैश वापस करके दूल्हे के पिता और चाचा ने दहेज को सामाजिक बुराई करार दिया। इन्होंने कहा कि ‘कैश वापस करके दूल्हे के पिता और चाचा ने दहेज को सामाजिक बुराई करार दिया। इन्होंने कहा कि ”हमारा परिवार दहेज विरोधी है” इस तरह परिवार ने एक रुपये का सिक्का और नारियल लेकर सगाई की। इस परिवार की पहल को सहारनपुर के जनप्रतिनिधि मंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह, जसवंत सिंह सैनी और विधायक राजीव गुंबर व देवेंद्र निम ने भी सराहना की है।