पुलिस ने क्या कहा ?
पथराव की घटना में गिरफ्तार आरोपियों पर एएसपी श्रीश चंद्र ने कहा, ”संभल में हिंसा की घटना के बाद अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अदनान नाम के एक शख्स की तलाश थी, जिसकी सीसीटीवी के आधार पर पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है और उन्हें शरण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।”
गिरफ्तार आरोपी ने क्या कहा ?
पुलिस की गिरफ्तारी के बाद अदनान ने बताया कि यहां बाटला हाउस इलाके में वह अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। संभल में हिंसा के बाद वह दिल्ली के जामिया इलाके में आकर छुप गया। पुलिस को इनके पास से अहम सबूत मिले हैं। आशंका है कि हिंसा के बाद से कई दंगाई भागकर दिल्ली में आ छिपे हैं। दंगाइयों के दिल्ली में होने की आशंका
संभल पुलिस को आशंका है कि संभल हिंसा में शामिल दंगाई दिल्ली में छुपे हो सकते हैं। दिल्ली के जामिया, ओखला, जफराबाद, सीलमपुर इलाकों में संभल पुलिस की नजर है। मीडिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश बनाई हुई है।