एएसआई अधिकारी ने क्या कहा ?
एएसआई मेरठ के सर्किल प्रभारी विनोद सिंह रावत ने कहा कि पश्चिमी यूपी में ऐसी कई बावड़ियां हैं। उन सभी की संरचना एक जैसी है। मैंने डीएम से मुलाकात की है, चर्चा की जा रही है आगे क्या करना है।
हटाए जाएंगे अतिक्रमण
बावड़ी की खुदाई आगे जारी रहेगी। बावड़ी पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा सकती है। चंदौसी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कृष्ण सोनकर ने कहा कि किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वो पुरातात्विक अवशेष पर अतिक्रमण कर सके। बावड़ी के हिस्से में नगर पालिका की सड़क
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सर्वे में यह सामने आया है कि बावड़ी के कुछ अहम हिस्सों में संभल नगर पालिका ने सड़क का निर्माण किया है। खुदाई में सड़क के नीचे बावड़ी का हिस्सा मिला है। बावड़ी के कुएं के दूसरे छोर पर एक सुरंग का हिस्सा भी मिला है, जो एक मकान के ठीक नीचे तक जा रहा है।