सीबीईईओ मीणा ने बताया कि परिजनों ने छात्र की पिटाई की मौखिक शिकायत की थी। जांच में सामने आया कि कक्षा 6 के छात्र के मूल्यांकन व अर्द्धवार्षिक परीक्षा में एक विषय में 30 में से 3 नम्बर आए थे। इस पर शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी। छुट्टी के बाद छात्र घर जाकर सो गया। डर के कारण उसे तेज बुखार आ गया।
शाम को परिजनों ने उसे उठाया तो उसके पैरों में सूजन आ रही थी। पूछने पर उसने सारी घटना बताई। पीड़ित छात्र के पिता ने खण्डार थाने में ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल के शिक्षक वीरेन्द्र चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच के दौरान शिक्षाधिकारी को स्कूल का रिकॉर्ड अधूरा मिला है। ऐसे में उसे जब्त कर लिया गया है।
इनका कहना है….. शिक्षक ने छात्र के साथ मारपीट करना स्वीकारा है। शिक्षक को स्कूल से हटाने के निर्देश संस्था प्रधान को दिए हैं।
राजेन्द्र मीणा, सीबीईईओ खण्डार पीडि़त छात्र के पिता ने स्कूल के शिक्षक के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दी है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्ष्मणसिंह , थानाधिकारी खण्डार। छात्र के साथ शिक्षक की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसके लिए सभी शिक्षकों को पाबंद किया गया है कि दुबारा इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं हो।
जेम्स, प्रधानाचार्य, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, सुखवास।