scriptबुधनी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के दिए टिप्स | Discussion program on examination organized in Eklavya Residential School, Budhni: Prime Minister Narendra Modi gave tips to students for success in the examination. | Patrika News
सीहोर

बुधनी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के दिए टिप्स

बुधनी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सोमवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों के साथ परीक्षा से जुड़ी चिंताओं, सुझावों और परीक्षा के तनाव को कम करने के उपायों पर चर्चा की। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा […]

सीहोरFeb 10, 2025 / 03:29 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकगण

बुधनी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सोमवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों के साथ परीक्षा से जुड़ी चिंताओं, सुझावों और परीक्षा के तनाव को कम करने के उपायों पर चर्चा की।

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा देने वाला

प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने, सकारात्मक सोच बनाए रखने और समय प्रबंधन के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं के उत्तर प्राप्त किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा देने वाला था।
बुधनी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। प्रदेशभर में इस कार्यक्रम को अधिकतम विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद और सभी जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। स्कूलों में टीवी के अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस पर भी इसे देखा गया। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। यह पीपीसी का आठवां संस्करण है और इस साल इसमें विशेष रूप से परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

Hindi News / Sehore / बुधनी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के दिए टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो