scriptविश्वकर्मा जयंती पर निकला चल समारोह: समाज ने किया सामूहिक विवाह सम्मेलन,चार घंटे में तय डेढ़ किलोमीटर का सफर, 15 जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत | Procession took place on Vishwakarma Jayanti, society organized mass marriage conference, covered one and half kilometer journey in four hours, welcomed with flower shower at 15 places | Patrika News
सीहोर

विश्वकर्मा जयंती पर निकला चल समारोह: समाज ने किया सामूहिक विवाह सम्मेलन,चार घंटे में तय डेढ़ किलोमीटर का सफर, 15 जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत

सीहोर. विश्वकर्मा समाज सेवा समिति द्वारा सोमवार को परंपारिक रूप से भगवान विश्वकर्माजी का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा। मनकामेश्वर मंदिर से शोभायात्रा चल समारोह निकाला गया। शहर के मुख्य मार्ग होते हुए चल समारोह कार्यक्रम स्थल पहुंचा, जहां पर आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। शहर में चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया गया। मनकामेश्वर […]

सीहोरFeb 11, 2025 / 12:47 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

शहर में निकला विश्वकर्मा समाज का चल समारोह


सीहोर. विश्वकर्मा समाज सेवा समिति द्वारा सोमवार को परंपारिक रूप से भगवान विश्वकर्माजी का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा। मनकामेश्वर मंदिर से शोभायात्रा चल समारोह निकाला गया। शहर के मुख्य मार्ग होते हुए चल समारोह कार्यक्रम स्थल पहुंचा, जहां पर आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। शहर में चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया गया। मनकामेश्वर मंदिर से कार्यक्रम स्थल देवनगर स्थित विश्वकर्मा समाज मंदिर ब्रह्मपुरी कॉलोनी तक पहुंचने में चल समारोह को चार घंटे से ज्यादा समय लगा, रास्ते में करीब 15 जगह पुष्प वर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया गया
चल समारोह अध्यक्ष जितेंद विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह देवनगर कॉलोनी स्थित भगवान विश्वकर्मा जी के मंदिर से भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना एवं हवन किया गया। इसके बाद शहर के तहसील चौराहा स्थित मनकामेश्वर मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। चल समारोह में विधायक सुदेश राय शामिल हुए। विधायक राय ने कहा कि सृष्टी के निर्माता है भगवान विश्वकर्माजी के आशीर्वाद से समाज निरंतर समृद्धशाली बन रहा है। विश्वकर्मा बंधु हर क्षेत्र में प्रगति रहे है। देश के नव निर्माण में भी विश्वकर्मा समाजजनों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना प्रारंभ कर समाज को और मजबूत बनाने का काम किया है।
इस दौरान विधायक सुदेश राय ने अटल बिहारी वाजपेयी चौराह पर चल समारोह के ऊपर पुष्प वर्षा की। विधायक सुदेश राय ने सामाज के लिए विधायक निधी से रतीन लाख रुपए देने की घोषणा की। विश्वकर्मा समाज सेवा समिति इस राशि से मंदिर में सौंदर्यीकरण के कार्य कराएगी। विश्वकर्मा जयंती पर निकल चल समारोह में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा भी शामिल हुए। चल समारोह का प्रमुख मार्ग पर स्वागत, सत्कार किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरोरा ने भी फूल बरसाए एवं भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन किया। इसके साथ ही वे चल समारोह में शामिल होकर पैदल चले।
अरोरा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता माना जाता है। वे दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर थे। भगवान विश्वकर्मा ने ही इंद्रपुरी, द्वारका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक और लंका का निर्माण करवाया था। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के लिए द्वारिका नगरी का निर्माण भी किया था। भगवान शिव का त्रिशूल और भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र भी तैयार किया था।
इस मौके पर विश्वकर्मा समाज सेवा समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र विश्वकर्मा, लखनलाल विश्वकर्मा, गोरीशंकर विश्वकर्मा, मदन मोहन मालवीया, राकेश विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, भानू प्रकाश गौड, डॉ. अशोक विश्वकर्मा, गिरजेश विश्वकर्मा, गिरजेश विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, सुदेन विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, हेमन्त विश्वकर्मा संतोष विश्वकर्मा,राजेश विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Sehore / विश्वकर्मा जयंती पर निकला चल समारोह: समाज ने किया सामूहिक विवाह सम्मेलन,चार घंटे में तय डेढ़ किलोमीटर का सफर, 15 जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो