script72 लाख के कॉपर वायर से भरे ट्रक की डकैती और ड्राइवर की हत्याः 14 दिन बाद झाड़ियों में मिला चालक का कंकाल, दो आरोपी हिरासत में | Robbery of a truck filled with copper wire worth Rs 72 lakh and murder of the driver: 14 days later, skeleton of the driver found in the bushes, two accused in custody | Patrika News
सीहोर

72 लाख के कॉपर वायर से भरे ट्रक की डकैती और ड्राइवर की हत्याः 14 दिन बाद झाड़ियों में मिला चालक का कंकाल, दो आरोपी हिरासत में

सीहोर. भोपाल-इंदौर हाईवे पगारिया राम घाटी स्थित जय भवानी ढाबे के पास सोमवार को झाडिय़ों में मिले नर कंकाल की आष्टा पार्वती थाना पुलिस ने मंगलवार को शिनाख्त कर ली है। नर कंकाल राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के पीपल्याखेड़ी हुकम सिंह (40) पिता मांगीलाल सोंधिया का निकला है। पुलिस की जांच के बाद […]

सीहोरFeb 05, 2025 / 02:17 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

आष्टा. डीआइजी घटना स्थल का मुआयना करते।

सीहोर. भोपाल-इंदौर हाईवे पगारिया राम घाटी स्थित जय भवानी ढाबे के पास सोमवार को झाडिय़ों में मिले नर कंकाल की आष्टा पार्वती थाना पुलिस ने मंगलवार को शिनाख्त कर ली है। नर कंकाल राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के पीपल्याखेड़ी हुकम सिंह (40) पिता मांगीलाल सोंधिया का निकला है। पुलिस की जांच के बाद खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या की गई है। हत्यारों ने पहले युवक का गला घोंटकर हत्या की, उसके बाद 72 लाख रुपए के कॉपर तार से भरे ट्रक को ले गए। डकैती की वारदात करीब 14 दिन पुरानी है। पुलिस ने मामले में दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है, पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। सनसनीखेज वारदात को लेकर मंगलवार को भोपाल आईजी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार 20 जनवरी 2025 को हुकम सिंह सेंधिया आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीजी 8483 में इंदौर से कॉपर तार भरकर पीलूखेड़ी जा रहा था। ट्रक में भरे करीब 70 क्विंटल कॉपर तार की डकैती कर ले जाने बदमाशों ने पीछा किया और पगारिया राम के के समीप मौका मिलते ही चालक की हत्या कर गायब हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में 24 जनवरी को चालक के गुमशुदा होने का प्रकरण कायम कर तलाश करने में जुटी थी। पुलिस टीम ने बरखेड़ा, डोडी, नेवरी फाटा, बरोठा, देवास, एरोड्रम रोड, दीपमाला ढाबा, थाना बाणगंगा सांवेर रोड रोड क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि सोमवार को पगारिया घाटी के समीप नर कंकाल पड़े होने की सूचना मिल गई। पुलिस ने कंकाल और उसके पास मिले कपड़े से शिनाख्त की तो पूरी हकीकत सामने आ गई। कंकाल चालक हुकम सिंह का निकला। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर दो संदिग्ध को हिरासत मेें ले लिया। पुलिस पूछताछ कर रही है, इस मामले में अभी कुछ और नाम सामने आने की संभावना है।

आइजी ने पहुंचकर किया मुआयना

मंगलवार को भोपाल ग्रामीण रेंज के आइजी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने एएसपी गीतेश गर्ग, आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर, आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे, पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मित्रा के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस वारदात के हर एंगल पर काम कर रही है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपियों से वारदात को लेकर काफी पूछताछ की है, लेकिन अभी वह पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपियों ने कॉपर तार को इंदौर में अपने परिचित के साथ मिलकर बेचा है। पुलिस ने तार बिकवाने वाले इंदौर के अमजद व सिखावत को हिरासत में लेकर 6 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है कि हत्या करने के दौरान कौन लोग मौजूद थे।

Hindi News / Sehore / 72 लाख के कॉपर वायर से भरे ट्रक की डकैती और ड्राइवर की हत्याः 14 दिन बाद झाड़ियों में मिला चालक का कंकाल, दो आरोपी हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो