scriptBig news: पूर्व जनपद सदस्य की सडक़ हादसे में मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम | Big Former district member dies in a road accident, villagers block the road | Patrika News
सिवनी

Big news: पूर्व जनपद सदस्य की सडक़ हादसे में मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

निजी कंपनी पर लापरवाही का आरोप, लिखित में दी शिकायत

सिवनीFeb 01, 2025 / 12:53 pm

ashish mishra

घंसौर. थाना क्षेत्र के घंसौर-सिवनी सेंटर प्वाइंट के पास शुक्रवार को बाइक एवं ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार कुसमी ग्राम निवासी जय सिंह सैयाम(44) की मौत हो गई। मृतक पाटन का पूर्व जनपद सदस्य भी रहे हैं। हादसे की खबर सुनकर गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी। प्रदर्शन की वजह से सडक़ पर लंबा जाम लग गया। जिससे पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं ग्रामीण लगातार नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था कि निजी कंपनी की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। दरअसल जिस जगह हादसा हुआ वहां निजी कंपनी द्वारा पाइप लाइन डालने संबंधी निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि कंपनी नियमों का ध्यान नहीं दे रही है। इस वजह से हादसा हुआ। लगभग डेढ़ घंटे तक ग्रामीण प्रदर्शन करते रहे। पुलिस प्रशासन ने से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों से लिखित रूप में शिकायत ली। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

Hindi News / Seoni / Big news: पूर्व जनपद सदस्य की सडक़ हादसे में मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ट्रेंडिंग वीडियो