Big news: ईओडब्ल्यू की छापेमार कार्रवाई के बाद सीएमओ ने कही यह बड़ी बात
प्रभारी सीएमओ दिशा डेहरिया ने संभाला कामकाज
सिवनी. प्रभारी सीएमओ दिशा डेहरिया ने आम दिनों की तरह शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय सिवनी में कार्य किया। हालांकि उन्होंने बताया कि गुरुवार को जबलपुर से आई आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ(ईओडब्ल्यू) की टीम मुझे कही नहीं लेकर गई थी। उन्हें किसी ने शिकायत की थी जिसकी जांच करने वे आए थे। जांच टीम ने अपना काम किया और चले गए। मैंने गुरुवार को भी कार्यालय में काम किया। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि उनके ऊपर गलत आरोप लगे हैं। मैं जांच टीम को पूरा सहयोग कर रही हूं। वे जब भी मुझे बुलाएंगे मैं पूरे दस्तावेजों के साथ उनके समक्ष उपस्थित हो जाऊंगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में दिशा डेहरिया बालाघाट जिले के वारासिवनी नगर परिषद में सीएमओ के पद पर पदस्थ हैं। वहीं सिवनी सीएमओ का उनके पास अतिरिक्त प्रभार है। गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत को लेकर जबलपुर से आई ईओडब्ल्यू की टीम ने उनके वारासिवनी, छिंदवाड़ा स्थित घर पर दबिश दी थी। वहीं सिवनी में भी उनके शासकीय आवास पहुंची थी और अपने साथ नगर पालिका कार्यालय ले आई थी। उनसे पूछताछ की थी। ईओडब्लू टीम ने सीएमओ के छिंदवाड़ा स्थित आवास पहुंचकर मकान व दुकान की जांच की। कार्यालय में भी दस्तावेज खंगाले। जांच के दौरान दिशा डेहरिया के पास आय से 220 प्रतिशत अधिक लगभग 2.5 करोड़ रुपए की संपत्ति पाई गई है।
Hindi News / Seoni / Big news: ईओडब्ल्यू की छापेमार कार्रवाई के बाद सीएमओ ने कही यह बड़ी बात