scriptRailway: यूटीएस ऐप से हर दूसरा यात्री अंजान, जनरल टिकट के लिए लगा रहे कतार | Railway: Every second passenger is unaware of UTS app, queuing up for general tickets | Patrika News
सिवनी

Railway: यूटीएस ऐप से हर दूसरा यात्री अंजान, जनरल टिकट के लिए लगा रहे कतार

रेलवे ने दे रखी है सहूलियत, उठा सकते हैं फायदा

सिवनीFeb 01, 2025 / 12:16 pm

ashish mishra

Indian Railway: कुंभ जाने वालों को कम पड़ रहीं ट्रेनें, नहीं मिल रही कंफर्म सीट
सिवनी. जनरल टिकट खरीदने के लिए भी लोग रेलवे स्टेशन के काउंटर पर कतार लगा रहे हैं। जबकि रेलवे ने यात्रियों के सफर को काफी आसान कर दिया है। रिजर्वेशन टिकट के साथ जनरल टिकट भी आसानी से मोबाइल ऐप पर प्राप्त किया जा सकता है। ऐप के उपयोग से खासकर रेलवे के छोटे स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट की कतारों से राहत मिल जाएगी। हालांकि अब भी स्टेशन पर जनरल टिकट के लिए यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है। सबसे पहले व्यक्ति टिकट को लेकर परेशान हो जाता है। ऐसे में यूटीएस ऐप परेशानी को कम करता है और यात्रा के लिए आसानी से टिकट बनाया जा सकता है। साथ ही पेमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण खुले पैसों का झंझट भी नहीं रहता है। जबकि टिकट खिडक़ी की कतार में कई बार खुले पैसे नहीं मिलने पर यात्री के लिए भारी परेशानी हो जाती है।
यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए सुविधा
रेलवे ने यात्रियों को यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए जनरल टिकट लेने की सहूलियत दी है। इससे यात्रियों को ही फायदा है। हालांकि अधिकतर यात्री इस सुविधा से अंजान हैं। रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप से रेलवे स्टेशन के 20 किलोमीटर के दायरे से जनरल टिकट बुक करने की सुविधा दी है। 15 नवंबर 2022 से पहले तक दायरा 5 किमी का ही था। इस ऐप से किसी भी ट्रेन का जनरलए प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा एमएसटी भी बुक किया जा सकता है। रेलवे ने यात्रियों की जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर लगने वाली कतारों से निजात दिलाने के लिए यह ठोस कदम उठाया है। साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक कराने को बढ़ावा देने से कैशलेस प्रणाली को भी बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों को घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा मुहैया कराई गई है।
यह है उद्देश्य
रेलवे ने यात्रियों को टिकट काउंटरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलब्ध कराने व टिकटिंग प्रणाली को गतिशील बनाने और कैश लेस प्रणाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की है। अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके ट्रेन में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप से किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है।
पहले पांच किमी का ही था दायरा
रेलवे ने यह योजना स्टेशन से 5 किमी दूर रहने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरु किया था। प्रारंभ में इस ऐप के जरिए केवल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत ही टिकट बुक होता था। हालांकि रेलवे ने यह खामी दूर कर ली। इसके बाद भी इस सुविधा का लाभ यात्री नहीं ले रहे थे। इसके बाद रेलवे ने 5 किमी के दायरे को बढ़ाकर 20 किमी कर दिया गया है। यात्री अब 20 किमी के दायरे तक अपना अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे।
ऐसे बुक करें यूटीएस ऐप से टिकट

  • अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर से यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।
    -लॉगिन आईडी, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें तथा मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
  • टिकटों के प्रकार का चयन करें।
    -ृ टिकट के भुगतान हेतु आर-वैलेट का उपयोग करें। आर-वैलेट को डेबिट कार्डए,नेट बैंकिंग, यूपीआई अथवा यूटीएस काउंटर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है।
    -डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है।

Hindi News / Seoni / Railway: यूटीएस ऐप से हर दूसरा यात्री अंजान, जनरल टिकट के लिए लगा रहे कतार

ट्रेंडिंग वीडियो