राजस्थान का रहने वाला था प्रदीप
इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टर प्रदीप गुर्जर की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उसके परिजन को सूचना दे दी है। डूंडासिवनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि मृतक के साथियों ने बताया है कि सुबह दर्द उठने पर प्रदीप ने दवा ले ली थी लेकिन उसे आराम नहीं लगा इसके बाद दोस्त उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मौत हार्टअटैक से लग रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वजहों का पता चल पाएगा। विदेश से पढ़ाई कर आया था प्रदीप
बताया गया है कि प्रदीप ने विदेश से मेडिकल की पढ़ाई की थी और वो 2024-25 में सिवनी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करने के लिए आया था। इंटर्नशिप डॉक्टर प्रदीप गुर्जर का 25 जून को जन्मदिन था। उन्होंने अपना जन्मदिन यही मनाया था। बर्थडे पार्टी के बाद उन्होंने अपने कुछ दोस्तों से यह भी बताया कि पार्टी के बाद से ही उन्हें दर्द हो रहा था। हालांकि यह बात उन्होंने गंभीरता से नहीं ली।