गांव के सरपंच सुखभान शाह मरकाम ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए कलेक्टर संस्कृति जैन से भी शिक्षक की कमी की शिकायत की है। वहीं विधायक को पत्र लिखकर शिक्षकों की पदस्थापना करने की मांग की थी। हालांकि अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
शिक्षकों की पदस्थापना के लिए मैंने पत्र लिखा है। उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षक पदस्थ किए जाएंगे।
चैन कुमारी ग्यारसिया, प्रभारी प्राचार्य, उमावि, लकवाह