scriptतेज रफ्तार ट्रक ने आरक्षक को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत | mp news high speed truck hit constable died on spot | Patrika News
शिवपुरी

तेज रफ्तार ट्रक ने आरक्षक को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने आरक्षक की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

शिवपुरीMar 05, 2025 / 03:32 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पुलिस आरक्षक की बाइक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत पर ही मौत हो गई। घटना पोहरी के गोवर्धन थाना क्षेत्र के पोहरी-मोहना मार्ग पर रात 10:15 बजे की हैं। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन के ड्राइवर ने मौके से भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया।
पुलिस ने वाहन जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। आज गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया।

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के रमहुआ गांव निवासी हजारी लाल बघेल 39 वर्तमान में गोवर्धन थाना में आरक्षक के पद पर काम कर रहा था। मंगलवार को गोवर्धन थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में आयोजित शादी समारोह में थाना प्रभारी सहित स्टाफ को आमंत्रित किया गया था। आरक्षक हजारी लाल बघेल इसी शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। तभी पीछे से एक मिनी ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के दौरान मिनी ट्रक का पहिया आरक्षक के सिर के ऊपर से गुजर गया था। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरक्षक हजारी लाल बघेल के निधन से पुलिस महकमे में शोक हैं।

Hindi News / Shivpuri / तेज रफ्तार ट्रक ने आरक्षक को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो