scriptलापरवाही: आठ संविदाकारों की अमानत राशि राजसात, दो दर्जन निर्माण कार्यों के टेंडर निरस्त | Patrika News
सीधी

लापरवाही: आठ संविदाकारों की अमानत राशि राजसात, दो दर्जन निर्माण कार्यों के टेंडर निरस्त

नपा क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों का मामला सीधी. संविदाकारों की लापरवाही से नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्वीकृत करीब दो दर्जन कार्यों के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। अब इन कार्यों के लिए नपा को दोबारा टेंडर करना पड़ेगा। संबंधित संविदाकारों ने विलो रेट में टेंडर डाला था, टेंडर स्वीकृत होने के बाद वह […]

सीधीApr 16, 2025 / 07:09 pm

Anil singh kushwah

नपा क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों का मामला

नपा क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों का मामला

नपा क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों का मामला

सीधी. संविदाकारों की लापरवाही से नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्वीकृत करीब दो दर्जन कार्यों के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। अब इन कार्यों के लिए नपा को दोबारा टेंडर करना पड़ेगा। संबंधित संविदाकारों ने विलो रेट में टेंडर डाला था, टेंडर स्वीकृत होने के बाद वह अनुबंध निष्पादन की कार्रवाई नहीं कर रहे थे। बीते दिनों हुई पीआईसी की बैठक में टेंडर निरस्त करने के साथ ही संबंधित संविदाकारों पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया था, जिसके बाद टेंडर निरस्त कर संविदाकारों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
अमानत राशि राजसात
संविदाकारों का टेंडर पास होने के बाद उन्हें अनुबंध निष्पादन के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन, निर्धारित समयसीमा में उनके द्वारा अनुबंध निष्पादन की कार्रवाई नहीं की गई, इसके बाद नपा की ओर से पत्राचार के साथ ही नोटिस भी जारी की गई, लेकिन इसके बाद भी संविदाकारों ने रुचि नहीं दिखाई, जिससे टेंडर निरस्त करते हुए संविदाकारों की ऑनलाइन जमा अमानत राशि राजसात कर ली गई है। इन संविदाकारों में एमके क्रांस्ट्रक्शन कंपनी, मेसर्स पेंथर टाइल्स, सितानी एसोसिएट््स, रायल सिक्योरिटी सर्विसेस, रामदुलारे चतुर्वेंदी, मेसर्स शुक्ल क्रास्ट्रक्शन शिवम शुक्ला, उत्तम क्रांस्ट्रक्शन शिवम शुक्ला मुख्य रूप से शामिल हैं।
इन कार्यों का निरस्त किया गया टेंडर
पीआईसी की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद करीब दो दर्जन निर्माण कार्यों के टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई चल रही है। इसमें आठ कार्यों के टेंडर निरस्त किए जा चुके हैं, जिसमें वार्ड क्रमांक-14 में धर्मशाला हाल निर्माण, लागत राशि 12.70 लाख, वार्ड क्रमांक-11 जिला न्यायालय परिसर में सीसी नाली निर्माण, लागत राशि 5.5 लाख, वार्ड क्रमांक-4 में सुरेश धोबी के घर से जमुना केवट के घर से ङ्क्षसचाई विभाग की बाउंड्री तक सीसी सड$क निर्माण, लागत 11 लाख, वार्ड क्रमांक-16 में अन्नू कोल के घर से करलू कुशवाहा के घर तक आरसीसी नाली निर्माण, लागत 3.44 लाख, वार्ड क्रमांक-10 में संग्राम कॉलोनी कोलान बस्ती में आरसीसी नाली निर्माण, लागत 13.6 लाख, वार्ड क्रमांक-20 में गोङ्क्षवद गुप्ता के घर से ङ्क्षवद्रा साकेत के घर तक सीसी सड$क निर्माण, लागत 23 लाख, गोपालदास मुख्य मार्ग में रोड डिवाइडरों के बीच में सीसी क्रांक्रीट कार्य, लागत 8.55 लाख तथा वार्ड क्रमांक-4 में भगवानदीन कुशवाहा के घर से अमित ङ्क्षसधी के घर तक सीसी सड$क निर्माण, लागत 7.42 लाख शामिल है।

Hindi News / Sidhi / लापरवाही: आठ संविदाकारों की अमानत राशि राजसात, दो दर्जन निर्माण कार्यों के टेंडर निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो