scriptWeather Update: मौसम विभाग की भव‍िष्‍यवाणी, आज जयपुर-बीकानेर समेत इन 4 जिलों में होगी बारिश, जानें Today IMD Alert | IMD Today Rain Alert Weather Department Prediction In 4 Districts Of Rajasthan Effect Of Circulation System | Patrika News
सीकर

Weather Update: मौसम विभाग की भव‍िष्‍यवाणी, आज जयपुर-बीकानेर समेत इन 4 जिलों में होगी बारिश, जानें Today IMD Alert

Today Rain Alert: मौसम विभाग ने आज भरतपुर, अजमेर, जयपुर और बीकानेर समेत उनके आसपास के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

सीकरFeb 20, 2025 / 11:34 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather News:पिछले एक सप्ताह से वायुमंडल में बन रहे प्रेरित परिसंचरण तंत्र के असर से सीकर में मौसम बदल गया है। जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर शाम को तेज हवाओं संग करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मेघगर्जन बारिश के प्रभाव से 48 घंटो में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

इन जिलों में आज आया अलर्ट

मौसम विभाग ने आज भरतपुर, अजमेर, जयपुर और बीकानेर समेत उनके आसपास के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। हालंकि आगे मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में हुई बारिश, आज से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में आया IMD Rain Alert

सीकर में ऐसा रहा मौसम

सीकर में बुधवार सुबह से मौसम साफ रहा। हवाएं थमने के कारण धूप में तल्खी रही। दोपहर बाद बादल छाए और तेज हवाएं चलने लगी। हवाओं की रफ्तार ज्यादा होने के कारण कई जगह होर्डिंग और बैनर गिर गए। इस दौरान मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों पर पानी बहने लगा।
यह भी पढ़ें

Good News : जेडीए की गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी आज निकलेगी, बस करें थोड़ा इंतजार

किसानों के कारण इस समय रबी की फसलें पकाव ले रही है। ऐसे में सिंचाई की बेहद दरकार है। हालांकि चक्रवाती हवाओं संग बारिश होने के कारण कई खेतों में अगेती फसल पसर गई। बारिश के साथ हवाएं थम गई और वातावरण में हल्की ठंडक घुल गई। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री व अधिकतम 30.2 डिग्री और सीकर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया।
अजमेर 15.2,

अलवर 12.6,

बाड़मेर 19.4,

भीलवाड़ा 014.1,

बीकानेर 14.3,

चित्तौड़गढ़ 15.8,

चूरू 13.8,

धौलपुर 11.6,

जयपुर 16.0,
जैसलमेर 13.6,

जालोर 15.5,

जोधपुर 17.0,

कोटा 16.6,

माउंटआबू 12.8,

पाली 17.8,

पिालानी 13.1,

सीकर 14.5,

श्रीगंगानगर 12.7
और डबोक में 14.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Sikar / Weather Update: मौसम विभाग की भव‍िष्‍यवाणी, आज जयपुर-बीकानेर समेत इन 4 जिलों में होगी बारिश, जानें Today IMD Alert

ट्रेंडिंग वीडियो