जानकारी के अनुसार सुमेरपुर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पुराडा गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र प्रभुराम देवासी फाइनेंस ऑटो कंसल्टेंट व वाहन सीजिंग का काम करता था, जो 8 फरवरी शनिवार सुबह 5 बजे काम से बाहर जाने के लिए घर पर कहकर निकला था। उसके देर रात्रि तक नहीं लौटने पर घरवालों ने आसपास व दोस्त- रिश्तेदारों से पूछताछ की पर कोई पता नहीं चला। युवक का पता नहीं चलने पर उसके मामा शंकर लाल देवासी ने सुमेरपुर सदर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
लोकेशन से पहुंची पुलिस सुमेरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन की तो उसकी अंतिम लोकेशन पिण्डवाड़ा उदयपुर फोर लाइन हाईवे मार्ग पर मोरस पुलिस चौकी के आगे की पाई गई। जिस पर पुलिस ने अंतिम लोकेशन पर पहुंचकर हाईवे मार्ग से अंदर जंगल की झाड़ियां में जांच की तो सीने में बंदूक की गोली लगी एक युवक का शव मिला। शव की पहचान शंकर लाल देवासी ने अपने भांजे सुरेश के रूप में की। पुलिस टीम ने इस घटना की जानकारी पिण्डवाडा थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत को दी।
शव परिजनों को सौंपा जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की तथा उदयपुर से फोरेंसिक टीम बुलाकर शव के पास से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के मामा शंकर लाल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मेडिकल टीम से मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा।
हत्या की आशंका युवक के सीने में बंदूक की गोली लगी होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही असलियत सामने आ सकेगी।