scriptमहावीर जन्म कल्याणक दिवस हर्षोल्लास से मनाया, रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु | Patrika News
सिरोही

महावीर जन्म कल्याणक दिवस हर्षोल्लास से मनाया, रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु

प्रतिभाओं को किया पुरस्कृत सिरोही. महावीर जन्म कल्याणक दिवस अर्थशत्रुंजय देवनगरी सिरोही में सकल जैन संघ की ओर से हर्षोल्लास से मनाया। प्रात: प्रभात फेरी एवं उसके पश्चात सुबह रथयात्रा निकाली गई। जैन वीसी से जय जिनेंद्र के साथ तिलक करते हुए रथयात्रा का शुभारंभ किया। रथ यात्रा पैलेस रोड, सदर बाजार एवं पुराना बस स्टैंड […]

सिरोहीApr 11, 2025 / 03:44 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

सिरोही. रथयात्रा में शामिल समाज के लोग।

सिरोही. रथयात्रा में शामिल समाज के लोग।

प्रतिभाओं को किया पुरस्कृत

सिरोही. महावीर जन्म कल्याणक दिवस अर्थशत्रुंजय देवनगरी सिरोही में सकल जैन संघ की ओर से हर्षोल्लास से मनाया। प्रात: प्रभात फेरी एवं उसके पश्चात सुबह रथयात्रा निकाली गई। जैन वीसी से जय जिनेंद्र के साथ तिलक करते हुए रथयात्रा का शुभारंभ किया। रथ यात्रा पैलेस रोड, सदर बाजार एवं पुराना बस स्टैंड होते हुए थूंब की वाडी महावीर स्वामी भगवान मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं जलपान की व्यवस्था की गई। वहां पर पूजा-दर्शन के पश्चात स्वामी वात्सल्य हुआ। पूजा संगीतज्ञ रमेश कोठारी की ओर से पढ़ाई गई।
शाम को रात्रि भक्ति का भव्य कार्यक्रम आदिनाथ वाटिका में हुआ। जिसमें संगीतज्ञ रमेश कोठारी की अगुवाई में अनेक धर्म प्रेमियों ने बढ़चढकऱ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के पश्चात कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के सभी बच्चों को पुरस्कार दिए गए। साथ ही अन्य प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया। इनके लाभार्थी विरजू बाई मेलापचंद नागोत्रा सोलंकी परिवार सिरोही सिकंदराबाद चेन्नई बेंगलुरु रहे। पूरे दिन के समस्त कार्यक्रम जैन संघ पेढ़ी के आदेश पर महावीर नवयुवक मंडल द्वारा किए गए। जय विक्रम हरण ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समस्त ट्रस्टियों के साथ-साथ नितेश उर्फ लाला भाई, योगेश बोबावत, जसवंत भाई, अश्विन शाह, राजू भाई, हसमुख भाई, रजनीकांत सोलंकी एवं सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
पिण्डवाडा @ पत्रिका. शहर में जैन समाज की ओर से भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस पर जैन संघ अध्यक्ष महेश भाई सागरमल के मार्गदर्शन में गुरुवार सुबह प्रभात फेरी निकाली। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 6.30 बजे शहर के विभिन्न रास्तों से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें जैन समाज के लोगों ने हर्षोल्लास से भाग लिया। प्रभात फेरी शहर के जैन न्याति नोहरा से प्रारभ होकर रावल गली, द्वारकाधीश, तीन बत्ती चौराहा, पेला वास, देवडा वास, वेलाजी स्ट्रीट, नारायण नगर, नई सेरी होते हुए गुरु मंदिर परिसर पहुंची, जहां धर्मसभा में परिवर्तित हुई। प्रभात फेरी में भगवान के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना। प्रभात फेरी के दौरान भगवान के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में जैन समाज के लोगों ने गली-मोहल्ले, चौराहे पर जगह-जगह लोगों को लड्डू वितरित कर मुंह मीठा करवाया। जैन संघ सचिव एवं वेप्स मंडल अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया की गुरुवार को मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक कर अष्टप्रकारी पूजा की गई एवं शाम को श्री महावीर स्वामी जिनालय में प्रभु भक्ति की गई। इस अवसर पर जैन समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
आबूरोड @ पत्रिका. शहर में महावीर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। सुबह बैंड-बाजों के साथ जैन श्वेतांबर धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली। जिमसें घोड़े की सवारी, रथ पर विराजित भगवान महावीर की प्रतिमा व झांकियां शामिल थी।
शोभायात्रा पत्थर गली, मुय बाजार, पारसीचाल गुरु संगत दरबार होते हुए पुन: जैन धर्मशाला पहुंचकर विसर्जित हुई। इसके बाद जैन मंदिर में प्रसाद वितरण, स्वामिवात्सल्य, पूजा, भगवान की आंगी व भक्ति कार्यक्रम हुए। समाज की ओर से उपकारागृह में कैदियों को खाद्य सामग्री वितरित की। शोभायात्रा का मुस्लिम समाज ने स्वागत किया। श्री जैन श्वेताबर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष पोपट भाई जैन, सचिव महेन्द्र मरडिया, जितेन्द्र हीराणी, मुकेश कोठारी, डॉ. प्रकाश सिंघी, अशोक जैन, भरत शाह सहित समाज की महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

दिवस को लेकर कारागृह व अस्पताल में फल वितरित

सिरोही. महावीर जन्म कल्याणक दिवस के उपलक्ष में सिरोही जैन पेढ़ी एवं महावीर नवयुवक मंडल के सदस्यों ने फल वितरित किए। जय विक्रम हरण ने बताया कि जिला कारागृह सिरोही में बंदियों और राजकीय चिकित्सालय के जनाना और पुरुष वार्ड में मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान डॉ. विरेन्द्र महात्मा, जय विक्रम हरण, नरेंद्र कुमार जैन, प्रवीण भाई, राजेंद्र गांधी का सहयोग रहा।

रथयात्रा का पुष्प वर्षा से किया स्वागत

सिरोही @ पत्रिका. महावीर जन्म कल्याणक दिवस को लेकर सिरोही शहर में गुरुवार सुबह निकाली गई प्रभात फेरी एवं रथयात्रा का श्री वसुधेव कुटुबकम सेवा समिति की ओर से पुष्पवर्षा से स्वागत किया। समिति की ओर से पानी की व्यवस्था भी की गई। समिति के नटवर सिंह, शरीफ भाई, अमित रावल, ललित सुथार, जीवाराम, डॉ.शक्ति सिंह, डॉॅॅ. मनीष शर्मा, महेंद्र सिंह, हसमुख भाई, किशन प्रजापत व अन्य सेवकों ने रथयात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। समिति ने भामाशाह मीठालाल भंडारी का भी स्वागत किया। इस दौरान दिग्पाल कोठारी, योगेश भाई बोबावत , राजमल जैन, जय विक्रम हरण समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Hindi News / Sirohi / महावीर जन्म कल्याणक दिवस हर्षोल्लास से मनाया, रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो