खेतों में नवजात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप
समेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव 18 पीटीडी की रोही के एक खेत में एक नवजात बच्ची का शव मिलने की घटना से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
रायसिंहनगर. खेतों में पड़ा नवजात बच्ची का शव।
रायसिंहनगर(श्रीगंगानगर). समेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव 18 पीटीडी की रोही के एक खेत में एक नवजात बच्ची का शव मिलने की घटना से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर समेजा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के अस्पताल में डिलीवरी के उपरांत लगने वाला नीले रंग कोई टैग भी लगा हुआ है। इसकी पुलिस छानबीन कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बालिका के जन्म के बाद नवजात बच्ची को घटनास्थल पर छोड़ दिया होगा जिससे उसकी किसी समय उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 पीटीडी निवासी ललित कुमार उर्फ बॉबी पुत्र किशन चंद ने उसके खेत में एक थैली में कपड़े में लिपटे हुए एक नवजात बच्ची के शव होने की सूचना दी। वहीं नवजात बच्ची के शव मिलने को लेकर सनसनी फैल गई। मौके पर समेजा पुलिस पहुंची एवं बालिका के शव को समेजा के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। बच्ची का शव थैले के अंदर कपड़े में लिपटा हुआ मिला है। खेत मालिक की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
Hindi News / Sri Ganganagar / खेतों में नवजात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप