scriptखेतों में नवजात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप | There was a stir after the dead body of a newborn girl was found in the fields | Patrika News
श्री गंगानगर

खेतों में नवजात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप

समेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव 18 पीटीडी की रोही के एक खेत में एक नवजात बच्ची का शव मिलने की घटना से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

श्री गंगानगरFeb 06, 2025 / 01:03 am

yogesh tiiwari

There was a stir after the body of a newborn girl was found in the fields.

रायसिंहनगर. खेतों में पड़ा नवजात बच्ची का शव।

रायसिंहनगर(श्रीगंगानगर). समेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव 18 पीटीडी की रोही के एक खेत में एक नवजात बच्ची का शव मिलने की घटना से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर समेजा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के अस्पताल में डिलीवरी के उपरांत लगने वाला नीले रंग कोई टैग भी लगा हुआ है। इसकी पुलिस छानबीन कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बालिका के जन्म के बाद नवजात बच्ची को घटनास्थल पर छोड़ दिया होगा जिससे उसकी किसी समय उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 पीटीडी निवासी ललित कुमार उर्फ बॉबी पुत्र किशन चंद ने उसके खेत में एक थैली में कपड़े में लिपटे हुए एक नवजात बच्ची के शव होने की सूचना दी। वहीं नवजात बच्ची के शव मिलने को लेकर सनसनी फैल गई। मौके पर समेजा पुलिस पहुंची एवं बालिका के शव को समेजा के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। बच्ची का शव थैले के अंदर कपड़े में लिपटा हुआ मिला है। खेत मालिक की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Sri Ganganagar / खेतों में नवजात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो