scriptआधार केंद्रों पर हो रही आधार सुधार के नाम पर उपभोक्ताओं से लूट | Patrika News
टीकमगढ़

आधार केंद्रों पर हो रही आधार सुधार के नाम पर उपभोक्ताओं से लूट

रजिस्टर पर होने लगी इंट्री

टीकमगढ़Feb 21, 2025 / 10:42 am

akhilesh lodhi

रजिस्टर पर होने लगी इंट्री

रजिस्टर पर होने लगी इंट्री

शिकायत के बाद भी नहीं कोई सुधार

टीकमगढ़. बल्देवगढ़ नगर की जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय के पास चार आधार केंद्र संचालित हो रहे है। इस केंद्रों पर उपभोक्ताओं को कार्ड सुधार का कार्य किया जा रहा है। सुधार के नाम पर केंद्र संचालकों ने खुली लूट मचा दी है। प्रत्येक उपभोक्ता से १०० रुपए से लेकर २०० रुपए येठ रहे है। पत्रिका ने पहुंचकर वहां के हालातों को देखा तो केंद्र संचालक ने काम बंद कर दिया और रजिस्टर खोल कर नाम दर्ज करने लगे।
उपभोक्ताओं ने बताया कि शासन की सभी योजनाओं और कार्यो में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। वहीं आधार को भारत की नागरिकता प्रमाण भी माना है। ऐसे में सभी के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार कार्ड की इसी अनिवार्यता का फ ायदा आधार केंद्र संचालक उठा रहे है। केंद्र संचालक आधार अपडेशन के नाम पर हितग्राहियों से मनचाही राशि वसूल कर खुली लूट कर रहे है। इन केंद्रों से ताजा मामला बल्देवगढ़ जनपद पंचायत और तहसील के पास संचालित आधार केंद्र का सामने आया है। यहां केंद्र संचालक आधार में जानकारी संसोधित करने निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल कर रहा है।
कन्नपुर निवासी घनश्याम अहिरवार, डूम्बार निवासी हल्के, गुखरई निवासी सोनू चढ़ार, श्यामबाई, सरोज रैकवार और कल्लू कुशवाहा ने बताया कि नया आधार कार्ड बनवाने में शासन से कोई शुल्क नहीं ली जाती है। वहीं नाम, पता, जन्म तारीख, लिंक मोबाइल व ईमेल जैसी जानकारी अपडेट करवानी हो तो डेमोग्राफि क शुल्क 50 रुपए लिए जाने का प्रावधान है। इसी तरह बायोमेट्रिक सुधार के लिए 100 रुपए तक शुल्क निर्धारित की गई है। निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने पर आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर का लायसेंस निरस्त तक किए जाने का कड़ा प्रावधान निहित किया गया है। हालांकि इन केंद्रों पर तहसीलदार, आधार केंद्र अधिकारी और सुपरवाइजर के मोबाइल नंबर भी दर्ज है, लेकिन फोन रिसीव नहीं होते है।
यह भी है सरकारी नियम
प्रथम बार आधार कार्ड इनरोलमेंट करने के बाद यदि आधार कार्ड में सरनेम जुड़वाना हो या नाम बदलवाना हो तो दो बार किया जा सकता है। यदि जेंडर चेंज करवानी है, वह सिर्फ एक ही बार होगा। जन्म तिथि एक ही बार बदलवाई जा सकती है। मोबाइल नंबर अपडेट कराना हो या फ्रिंगर अपडेट करना हो तो बदला सकते हैं।
इनका कहना
यह गंभीर समस्या है। वहां के तहसीलदार को सूचना दे देता हूं और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पुष्पेंद्र तिवारी, प्रबंधक

Hindi News / Tikamgarh / आधार केंद्रों पर हो रही आधार सुधार के नाम पर उपभोक्ताओं से लूट

ट्रेंडिंग वीडियो