scriptशिक्षकों और कर्मचारियों का एक महीने का वेतन रोका, विभाग ने दिए निर्देश | Govt Employees One month salary of teachers and employees hold, department gave instructions | Patrika News
टीकमगढ़

शिक्षकों और कर्मचारियों का एक महीने का वेतन रोका, विभाग ने दिए निर्देश

Govt Employees Salary Hold: मध्यप्रदेश में सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

टीकमगढ़Feb 15, 2025 / 05:56 pm

Himanshu Singh

Govt Employees One month salary of teachers and employees hold
Govt Employees Salary Hold: मध्यप्रदेश में इन दिनों बच्चों की अपार आईडी बनाने का किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत नवंबर में की गई थी। टीकमगढ़ जिले के पलेरा और जतारा ब्लॉक में 50 फीसदी से कम बच्चों की अपार आईडी बन पाई है। जिसके चलते विभाग ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों की वेतन रोकने के निर्देश दिए है। वहीं, यह काम आधार कार्ड में समय से सुधार न होने के कारण लंबित होना बताया जा रहा है।

कर्मचारियों और शिक्षकों का वेतन रोका

जतारा और पलेरा जनपद पंचायत के 789 स्कूलों में लगभग 94 हजार छात्र-छात्राएं दर्ज है। इन सभी की अपार आईडी बनाई जाना है। अब तक पलेरा में 47 प्रतिशत और जतारा में 43 प्रतिशत बच्चों की ही अपार आईडी बन पाई है। रफ्तार धीमी होने से दोनों जनपद पंचायत के कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद से अब शिक्षकों ने छात्रों के घर-घर जाकर आधार कार्ड और समग्र आईडी में कमियां तलाश कर उसे ठीक करा रहे है।

आधार कार्ड अपडेट कराने में हो रही परेशानी

अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में अपार आईडी के लिए माता, पिता के नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर के साथ समग्र आईडी दर्ज की जानी थी। लेकिन छात्रों के पहचान पत्रों में जाति, नाम, जन्मतिथि के साथ अन्य कमियों के कारण आवेदन निरस्त हो गए है। अपार आईडी में सुधार के लिए लोग आधार केंद्र पहुंच रहे है, लेकिन क्षेत्र में कम आधार केंद्र होने से वह सुधार नहीं करा पा रहे है।

Hindi News / Tikamgarh / शिक्षकों और कर्मचारियों का एक महीने का वेतन रोका, विभाग ने दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो