scriptNayantara को इस बात से है चिढ़, फैंस से की खास अपील | Patrika News
टॉलीवुड

Nayantara को इस बात से है चिढ़, फैंस से की खास अपील

Nayantara: साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा ने मीडिया और अपने फैंस से खास अपील की है। उन्होंने क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।

मुंबईMar 05, 2025 / 03:29 pm

Saurabh Mall

Nayantara

Nayantara

Nayantara: नयनतारा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। दुनिया भर में इनके करोड़ों चाहने वाले हैं। एक्ट्रेस के कुछ प्रशंसक उन्हें नयनतारा नहीं बल्कि ‘लेडी सुपरस्टार’ के रूप में संबोधित करते हैं। इसी बात को लेकर अब अभिनेत्री ने मीडिया और दर्शकों से खास अपील की है।

मुझे ‘नयनतारा’ कहकर पुकारें न कि…

मंगलवार देर रात एक बयान जारी करते नयनतारा ने कहा, “एक अभिनेत्री के रूप में मेरी यात्रा के दौरान जो मुझे सफलता मिली और मुझे जो खुशी मिली मैं उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद करती हूं।
उन्होंने कहा, “मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है, जिसे बिना किसी शर्त के प्यार और स्नेह से सजाया गया है। चाहे मेरी मेरी सफलता हो या फिर मुश्किल भरा दौर, मुझे सहारा देने के लिए आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।
अभिनेत्री ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें “लेडी सुपरस्टार” के नाम से पुकारा है, जो उनके अपार स्नेह की वजह से मिला नाम है। उन्होंने कहा, “मुझे इस तरह के नाम से नवाजने के लिए मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं। हालांकि, मैं आप सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मुझे ‘नयनतारा’ कहकर पुकारें। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे लगता है कि यह नाम मेरे दिल के सबसे करीब है। यह दर्शाता है कि मैं कौन हूं – न केवल एक अभिनेत्री के रूप में बल्कि एक व्यक्ति के रूप में भी।”

अभिनेत्री ने बताया दिल की बात

अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उपाधियां और प्रशंसाएं अमूल्य हैं, लेकिन वे कभी-कभी ऐसी छवि भी बना देती हैं, जो सितारों को उनके काम, उनकी कला और दर्शकों के साथ उनके बिना शर्त वाले बंधन से अलग कर देती हैं।
“मेरा मानना ​​है कि हम सभी प्यार की भाषा साझा करते हैं, जो हमें सभी सीमाओं से परे जोड़े रखती है। मुझे बहुत खुशी है कि आपका अटूट समर्थन निरंतर बना रहेगा, और इसलिए आपका मनोरंजन करने के लिए मेरी कड़ी मेहनत भी जारी रहेगी। सिनेमा ही है जो हमें एकजुट रखता है, आइए हम इसे एक साथ मनाते रहें।

लव-लाइफ: एक्ट्रेस नयनतारा की शादी कब हुई थी?

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात 2015 में फिल्म “नानुम राउडी धान” के सेट पर हुई थी और धीरे-धीरे यह मुलाकात एक खूबसूरत रिश्ते में बदल गई।
नयनतारा ने फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन से 9 जून 2022 को शादी की थी। यह ग्रैंड वेडिंग समारोह महाबलीपुरम, तमिलनाडु में आयोजित किया गया था, जिसमें रजनीकांत, शाहरुख खान और ए.आर. रहमान जैसे कई बड़े फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Nayantara को इस बात से है चिढ़, फैंस से की खास अपील

ट्रेंडिंग वीडियो