यूं बढ़ा गेज
बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार गेज रविवार शाम 6 बजे तक 315.02 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 35.330 टीएमसी का जलभराव था। जो सोमवार सुबह 6 बजे तक 15 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 315.17 आर एल मीटर और शाम 4 बजे तक 315.22 आर एल मीटर दर्ज किया गया है जिसमें 36.736 टीएमसी का जलभराव हो चुका है। अब तक बांध में कुल जलभराव का 94.90 फीसदी पानी भर चुका है।जल भराव पर टिकी रही निगाहें
बीसलपुर बांध परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवी सिंह बेनीवाल के साथ ही अधीक्षण अभियंता प्रहलाद राय खोईवाल, अधिशासी अभियंता मनीष बंसल, सहायक अभियंता दिनेश बैरवा, कनिष्ठ अभियंता पदमा लौधवाल सहित बांध परियोजना के कार्मिक सोमवार को दिनभर बांध पर डटे रहकर जलभराव में बढ़ते गेज के साथ ही डाई नदी से हो रही पानी की आवक व गेट खोलने पर चर्चा करते रहे।बनेगा नया रेकॉर्ड
बीसलपुर बांध बनने के बाद पहली बार जुलाई माह में छलकने से नया रेकॉर्ड बनेगा। वहीं इस वर्ष बांध बनने से लेकर पहली मर्तबा लगातार दूसरे वर्ष छलकने के साथ-साथ जुलाई माह तक बांध क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश होने का भी नया रेकॉर्ड बन रहा है। क्योंकि बांध बनने से लेकर अब तक बांध लगातार दूसरे वर्ष कभी नहीं छलका हैं। बीच-बीच में एक से दो या फिर तीन वर्ष का समय लगा है।इनका कहना है
बीसलपुर बांध का गेज पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने व कैचमेंट एरिया से पानी की आवक बनी रहने से उच्चाधिकारियों से चर्चा के बाद गेट खोलने का निर्णय लिया गया है। पानी की निकासी आवक के अनुसार कम व अधिक की जाएगी।प्रहलाद राय खोईवाल, अधीक्षण अभियंता, बीसलपुर बांध परियोजना देवली।