अगले 48 घंटे में ओवरफ्लो के संकेत!
बीसलपुर डेम अगले 48 घंटे में ओवरफ्लो होने की उम्मीद है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मानें तो डेम में अब जिस रफ्तार से पानी की आवक हो रही है उसे देखते हुए संभवतया 21 जुलाई को डेम के ओवरफ्लो होने की संभावना है। हालांकि त्रिवेणी में पानी का बहाव घटने से डेम के ओवरफ्लो होने का इंतजार थोड़ा बढ़ गया है। डेम पर स्थानीय ग्रामीणों और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी नजर आने लगी है।
डाई नदी से बंधी उम्मीद
बीसलपुर डेम में प्रमुख रूप से त्रिवेणी संगम से पानी की आवक होती है। सोमवार सुबह त्रिवेणी में पानी का बहाव 3.30 मीटर पर रहा है। खारी और बनास नदी में पानी का बहाव अब कम हो गया है लेकिन अजमेर जिले में पिछले दो तीन दिन में हुई भारी बारिश के कारण बीसलपुर डेम में अब डाई नदी से पानी की आवक जारी है। बीसलपुर डेम का सोमवार दोपहर एक बजे जलस्तर 315.26 आरएल मीटर दर्ज हुआ है। यानि डेम में सात घंटे की अवधि में 9 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है।
बीसलपुर डेम अब तक सात बार छलका
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम