scriptUdaipur News: चोरी के जेवर खरीदने वाला गिरफ्तार, कई थानों का है वांटेड | Udaipur News: The person who bought stolen jewellery was arrested, he is wanted by many police stations | Patrika News
उदयपुर

Udaipur News: चोरी के जेवर खरीदने वाला गिरफ्तार, कई थानों का है वांटेड

पुलिस ने चोरी के जेवर खरीदने वाले एक शख्स को अरेस्ट किया है।

उदयपुरMay 25, 2025 / 12:39 pm

Santosh Trivedi

udaipur latest

गिरफ्तार वांटेड बदमाश, फोटो- पत्रिका

उदयपुर। सवीना थाना पुलिस ने दो साल पहले क्षेत्र के एक फ्लैट में हुई चोरी के मामले में एक और वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। मामले में पहले पांच बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि चोरी के जेवर खरीदार गांव बोरी अलीराजपुर मध्यप्रदेश हाल जगदम्बानगर, डी-गिरधारीपुरा सांगानेर जयपुर निवासी गौरव जैन को गिरफ्तार किया।

संबंधित खबरें

शातिर नकबजन रमेश उर्फ रम्मू उर्फ रामू ने चोरी किए सोने के जेवर गौरव जैन को बेचना बताया। टीम ने गौरव जैन को विशाखापट्टनम आन्ध्राप्रदेश की सेंट्रल जेल से प्रोडक्टशन वारंट से गिरफ्तार किया। आरोपी से 37 तोला सोने के जेवर बरामद किए। इस केस के अलावा हिरणमगरी थाने के केस में चोरी हुए 3 तोला सोने के जेवर भी बरामद किए।

यह था मामला

पुलिस ने बताया कि पीपलखेड़ा डूंगला हाल बी-ब्लॉक कृष्णांगन अपार्टमेन्ट न्यू विद्यानगर सेक्टर-4 निवासी मुकेश पुत्र मांगीलाल चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 20 मई 2023 को परिवार बाहर गया था। सप्ताहभर बाद साथी जितेन्द्र सिरवी को फ्लैट पर भेजा था। दो दिन बाद दूधिये रामलाल पटेल ने फ्लैट का ताला टूटा होने की सूचना दी। परिवार ने लौटकर देखा कि घर में रखे 40 लाख रुपए नकद और 37 तोला सोने के जेवर चोरी हो गए थे।

पिछले दिनों गिरफ्तार हुआ था रम्मू

भगोली टाण्डा धार मध्यपद्रेश निवासी खडक सिंह उर्फ खड़गसिंह और गराड़िया टाण्डा धार मध्यप्रदेश निवासी रमेश सिंह उर्फ रम्मू उर्फ रामू को इंदौर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। रमेश सिंह की भूमिका चोरी के जेवर बेचने में रही है। खड़क सिंह से 5 लाख बरामद किए थे। दोनों जेल में है।

Hindi News / Udaipur / Udaipur News: चोरी के जेवर खरीदने वाला गिरफ्तार, कई थानों का है वांटेड

ट्रेंडिंग वीडियो