शातिर नकबजन रमेश उर्फ रम्मू उर्फ रामू ने चोरी किए सोने के जेवर गौरव जैन को बेचना बताया। टीम ने गौरव जैन को विशाखापट्टनम आन्ध्राप्रदेश की सेंट्रल जेल से प्रोडक्टशन वारंट से गिरफ्तार किया। आरोपी से 37 तोला सोने के जेवर बरामद किए। इस केस के अलावा हिरणमगरी थाने के केस में चोरी हुए 3 तोला सोने के जेवर भी बरामद किए।
यह था मामला
पुलिस ने बताया कि पीपलखेड़ा डूंगला हाल बी-ब्लॉक कृष्णांगन अपार्टमेन्ट न्यू विद्यानगर सेक्टर-4 निवासी मुकेश पुत्र मांगीलाल चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 20 मई 2023 को परिवार बाहर गया था। सप्ताहभर बाद साथी जितेन्द्र सिरवी को फ्लैट पर भेजा था। दो दिन बाद दूधिये रामलाल पटेल ने फ्लैट का ताला टूटा होने की सूचना दी। परिवार ने लौटकर देखा कि घर में रखे 40 लाख रुपए नकद और 37 तोला सोने के जेवर चोरी हो गए थे।
पिछले दिनों गिरफ्तार हुआ था रम्मू
भगोली टाण्डा धार मध्यपद्रेश निवासी खडक सिंह उर्फ खड़गसिंह और गराड़िया टाण्डा धार मध्यप्रदेश निवासी रमेश सिंह उर्फ रम्मू उर्फ रामू को इंदौर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। रमेश सिंह की भूमिका चोरी के जेवर बेचने में रही है। खड़क सिंह से 5 लाख बरामद किए थे। दोनों जेल में है।