scriptशिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण | Patrika News
उमरिया

शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

युवा टीम ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजन कर बांटी शिक्षण सामग्री

उमरियाFeb 04, 2025 / 04:26 pm

Ayazuddin Siddiqui

युवा टीम ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजन कर बांटी शिक्षण सामग्री

युवा टीम ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजन कर बांटी शिक्षण सामग्री

बसंत पंचमी पर सेवा भाव के उद्देश्य कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में युवा टीम ने बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नं 14 के आंगनबाड़ी केन्द्र के जरूरतमंद ब‘चों को सहायतार्थ शिक्षण सामग्री स्लेट, बत्ती, पहाड़ा, किताब, पेन्सिल, फल व मिठाई आदि का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस पाली थाना प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा केवट, कार्यक्रम संयोजक हिमांशु तिवारी ने विद्या के देवी मां सरस्वती के चित्र पटल पर माला अर्पण कर पूजा अर्चना की व दीप प्र’वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने उपस्थित ब‘चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। मानव विकास शिक्षा मानव विकास की मूलभूत आवश्यकता है।
कार्यक्रम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य इन ब‘चों को भविष्य को साक्षर बनाना ही नहीं बल्कि समाज को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि असहाय व जरूरतमंदों का सहयोग करने से किसी की भी आर्थिक व शारीरिक क्षमता में कमी नहीं आती है बल्कि आर्थिक खजाने में वृद्धि होती है।
साथ ही शारीरिक क्षमता में भी बल की वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि मजदूर वर्ग परिवार के छोटे छोटे ब‘चों को मुफ्त में पठन पाठन सामग्री मुहैया कराने के साथ साथ नि:शुल्क शिक्षा भी दी जा रही है ताकि हमारा समाज विकसित हो। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा केवट, सहायिका वंदना चौधरी, खुशी सेन, खुशबू बर्मन, एकता सोनी, संजना केवट, दीपिका मरकाम, मुस्कान महोबिया, शालिनी महोबिया, आंगनबाड़ी ब‘चे रियांश कोल, विवेक कोल, मोनी बैगा, राधा गुप्ता, शैलन्द्र कोल, शिवांशी पासी, वेद कुमार, आलिया कोल, शनि पासी, कार्तिक पासी, अनमोल, अरुण, रसोईया मानवती यादव व सभी उपस्थित रहे।
बसंत पंचमी पर स्कूलों में हुई पूजा अर्चना
उमरिया. बसंत पंचमी पर जिला मुख्यालय सहित पाली, मानपुर, चंदिया स्थित स्कूलों में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के स्कूल में भी बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, जिसमें ब‘चों सहित स्कूल के शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस मौके पर ब”ाों से कहा गया कि ब‘चे मन लगाकर अपने अध्यापन का कार्य करे। शिक्षा हमारे जीवन में बहुत मायने रखती है। शिक्षा के माध्यम से उ‘च पदों को प्राप्त करें। बसंत पंचमी पर जिला मुख्यालय स्थित सागेश्वर धाम मंदिर, मणि बाग मंदिर में मेला का आयोजन किया गया जिमसें ग्रामीण अंचलों के ग्रामीणों सहित नगर वासियों ने पहुँच कर मेले का लुत्फ उठाया। मंदिरों में भी लोगों ने पूजा पाठ की एवं परिवार के खुशहाली की कामना की।

Hindi News / Umaria / शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

ट्रेंडिंग वीडियो