24 घंटे में पुलिस ने कार और लूट का मशरूका सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 फरवरी की सुबह लगभग 10.03 पर हुई थी लूट की वारदात
1 फरवरी की सुबह लगभग 10.03 पर हुई थी लूट की वारदात
चौकी सिविल लाइन एवं थाना चंदिया पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर लूट के प्रकरण को सुलझा कर आरोपियों को हिरासत में लेकर लूटा गया मशरूका बरामद कर लिया है। 1 फरवरी की सुबह करीब 10.03 बजे फरियादी दुर्गेश यादव पिता कालिका यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम भरौला थाना जो सोनेलाल यादव निवासी कोयलारी की कार चलाता है, उसके पास कॉल आया और कटनी की बुकिंग के लिए कहा गया।
फरियादी गाड़ी लेकर कॉलर के बताये अनुसार भरौला के सिद्ध बाबा के पास पहुंच गया। यहां पर 2 लोग पहले से खड़े थे। उनमें से एक गाड़ी में बैठकर अपने पास रखे धारदार हथियार पेचकस निकालकर फरियादी के गले के पास लगाकर बोला कि कोई आवाज मत करना और गाड़ी मेरे साथ बाले दूसरे लडक़े को चलाने दे। फरियादी ने डरकर उसके साथी को गाडी चलाने के लिए दे दी। उसके बाद दोनों आरोपी फरियादी को जोगिन के जंगल ले गए और मारपीट की। उससे मोबाइल व पर्स छीन लिए और कार लेकर लेकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध धारा 309 (6), 127 (2), 61 (2), 3 (5) कायम कर विवेचना में लिया गया
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल चौकी सिविल लाइन एवं थाना चंदिया की पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा कार का पता लगाने के लिये सभी रास्ते पर खोजबीन की गई, रास्ते में मिले सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी सहायता से अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि उसने शिवम यादव के कहने पर गाडी बुकिंग पर बुलाई। शिवम यादव ने फरियादी के गले पर पेचकस रखा और प्लानिंग के अनुसार गाड़ी लूटकर ले गये। गाड़ी लूटने का उद्देश्य उसके माध्यम से डीजल चोरी में उपयोग करना था। मामले में मुख्य आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू यादव उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मुख्य आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू आदतन बदमाश है जिसके विरूद्ध हत्या, लूट, चोरी, मारपीट के कई प्रकरण दर्ज है।
Hindi News / Umaria / 24 घंटे में पुलिस ने कार और लूट का मशरूका सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार