scriptमां से अलग कर दो माह के बच्चे को ले गई थी महिला | Patrika News
उमरिया

मां से अलग कर दो माह के बच्चे को ले गई थी महिला

शिकायत के बाद पुलिस ने किया दस्तयाब

उमरियाMar 29, 2025 / 04:06 pm

Ayazuddin Siddiqui

शादी के हफ्ते बाद बहू की संदिग्ध मौत! ससुरालवालों पर शक, पुलिस जांच में जुटी

शादी के हफ्ते बाद बहू की संदिग्ध मौत! ससुरालवालों पर शक, पुलिस जांच में जुटी

फरियादिया ने पुलिस मेें एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि रामकली कोल ने बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद ही यह कहकर बच्चे को ले गई थी कि तुम्हारा स्वस्थ्य अभी ठीक नही है तुम बच्चे का ध्यान नहीं रख पाओगी। बातों में बहला फुसलाकर बच्चे को उमरिया से कहीं बाहर ले गई है। बार-बार कहने पर भी बच्चा वापस नहीं कर रही है, फरियादिया की रिपोर्ट पर रामकली कोल के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 137 (2), 142 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा तत्काल पुलिस टीम को महिला आरोपी एवं बच्चे की पता-तलाश के लिए रवाना किया गया। टीम ने महिला के बारे में पूछताछ कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए। उसके नरसिंहपुर जिले में होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम संभावित स्थान पर पहुंचकर खोजबीन की। 2 माह के बच्चे को सकुशल खोजने एवं महिला को पकडऩे में सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराया, बच्चा पूर्णत: स्वस्थ है। बच्चे को मां को सुपुर्द किया गया। साथ ही महिला आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

Hindi News / Umaria / मां से अलग कर दो माह के बच्चे को ले गई थी महिला

ट्रेंडिंग वीडियो