scriptखुशखबरी: जिले में होगी ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता, कुल नौ टीमें लेंगी भाग | first time open state invitational men football competition in district | Patrika News
उन्नाव

खुशखबरी: जिले में होगी ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता, कुल नौ टीमें लेंगी भाग

first time, open state invitational men football competition उन्नाव में पहली बार ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की नौ टीमें भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता 5 दिन चलेगी। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता को प्रायोजित कर रहा है।

उन्नावFeb 04, 2025 / 06:21 pm

Narendra Awasthi

पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Open State Invitational Men Football Competition उन्नाव में पहली बार ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 7 फरवरी से 11 फरवरी के बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें कुल नौ टीमें भाग ले रही हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को प्रतियोगिता का समापन होगा। ‌खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ ने प्रतियोगिता को प्रायोजित किया है।
यह भी पढ़ें

डीएम बोले- टीम लीडर सीएमओ खुद गायब, दूसरों को क्या मोटिवेट करेंगे? रोका गया वेतन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश पहली बार ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता को प्रायोजित कर रही है। यह प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जिसमें कल 9 टीम में भाग ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 फरवरी को दोपहर 1 बजे होगा। जबकि समापन 11 फरवरी को शाम 4 बजे किया जाएगा।

कुल नौ टीमें ले रही हैं भाग

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, मिर्जापुर, मऊ की टीमें भाग ले रही है। उन्नाव को मेजबान के रूप में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है।‌ पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।

Hindi News / Unnao / खुशखबरी: जिले में होगी ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता, कुल नौ टीमें लेंगी भाग

ट्रेंडिंग वीडियो