उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दही थाना पुलिस और स्मार्ट टीम अंधेरी पुल के नीचे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। यहीं पर पुल के नीचे से दो अंतर्जनपदीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनमें रशीद अहमद उर्फ छोटू अहमद पुत्र तजम्मुल उर्फ असरानी निवासी फेस टू काशीराम कॉलोनी चकेरी कानपुर मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद शमी निवासी नाला रोड कंघी मोहाल थाना बजरिया कानपुर शामिल है।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि रसीद के खिलाफ कानपुर में आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। जबकि मोहम्मद अली के खिलाफ चमनगंज में दो मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 4 किलो 630 ग्राम चरस बरामद किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत 23 लाख रुपए आंकी गई है।
बाराबंकी से लाते थे चरस
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने जानकारी दी कि वह लोग बाराबंकी से चरस लाकर कानपुर और उन्नाव में बेचते थे। पुलिस उन्नाव और बाराबंकी के सूत्रों को भी तलाश रही है। बाराबंकी और कानपुर में भी तलाश की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में दही थानाध्यक्ष संजीव कुमार, उप निरीक्षक मोहम्मद रफीक, उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।