scriptट्रंप के टैरिफ का कनाडा ने दिया करारा जवाब, अमेरिका पर ही लगा दिया 25 प्रतिशत का टैक्स | Canada Retaliate USA From Imposing Tariff of 25 percent | Patrika News
विदेश

ट्रंप के टैरिफ का कनाडा ने दिया करारा जवाब, अमेरिका पर ही लगा दिया 25 प्रतिशत का टैक्स

Canada US Tariff War: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लगाए गए टैरिफ की कार्रवाई में 155 बिलियन अमरीकी डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगी।

भारतFeb 02, 2025 / 12:36 pm

Jyoti Sharma

Canada Retaliate USA From Imposing Tariff of 25 percent

Donald Trump And Justine Trudeau

Canada US Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। लेकिन अमेरिका के इस टैरिफ कार्रवाई का कनाडा ने 24 घंटे के भीतर करारा जवाब दिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justine Trudeau) ने अब अमेरिका पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के लगाए गए टैरिफ की कार्रवाई में 155 बिलियन अमरीकी डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगी।

इन वस्तुओं पर लगेगा टैरिफ

कनाडाई मीडिया CPAC की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो ने अपने देश के लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने और अपने ही देश में छुट्टियां बिताने की अपील की है। शनिवार (स्थानीय समय) को ट्रूडो ने कहा कि जिन वस्तुओं पर कनाडा ने टैक्स (Canada imposing tariff on USA) लगाया है उसमें अमेरिकी बीयर, वाइन, बोरबॉन फल और फलों के रस संतरे के जूस के साथ-साथ सब्जियां, इत्र, कपड़े और जूते जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं शामिल होंगी। इसके अलावा घरेलू उपकरण, फर्नीचर और खेल का सामान, लकड़ी और प्लास्टिक जैसी चीजों के अलावा और भी बहुत कुछ शामिल होगा। 
जस्टिन ट्रूडो के बयान के मुताबिक आने वाले मंगलवार से 30 बिलियन अमेरीकी डॉलर मूल्य के सामानों पर तत्काल टैरिफ शामिल होंगे, इसके बाद 21 दिनों के समय में 125 बिलियन अमरीकी डॉलर मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर और टैरिफ लगाए जाएंगे, ताकि कनाडाई कंपनियां और सप्लाई चेन के दूसरे ऑप्शन तलाश किए जा सकेंगे। 

‘बाज़ार से सिर्फ कनाडा के लेबल वाली ही वस्तुएं खरीदें’

कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कनाडा के लिए मजबूती से खड़े रहेंगे। हम ये सुनिश्चित करने के लिए मजबूती से खड़े रहेंगे कि हमारे देश दुनिया में सबसे अच्छे पड़ोसी बने रहें। उन्होंने कनाडाई लोगों से अपील की है कि लोग जब सुपरमार्केट में सामान खरीदने जाएं तो कनाजा के लेबल वाले ही सामान खरीदें। वे कनाडा में ही बना सामान खरीदने को प्राथमिकता दें।
कनाडा ने अमेरिका के साथ संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो बेहतर तरीका कनाडा के साथ साझेदारी करना है, न कि कनाडा को सजा देना। कनाडा के पास खनिज, सस्ती ऊर्जा, लोकतांत्रिक संस्थाएं, प्राकृतिक संसाधन हैं जिनकी अमेरिका को जरूरत पड़ती है। कनाडा के पास उत्तरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए बढ़ती और सुरक्षित साझेदारी बनाने के लिए वो सब बातें हैं, जिसके जरिए अमेरिका कनाडा के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। 

ड्रग सप्लाई पर क्या बोले कनाडाई प्रधानमंत्री

अमेरिका के इस आरोप कि, कनाडा से फेंटेनाइल (बेहद शक्तिशाली नशीली दवा) अमेरिका में सप्लाई होती है, इस पर कनाडा ने कहा कि उनकी सीमा पहले से ही सुरक्षित है, लेकिन अभी और काम करने की ज़रूरत है। फेंटेनाइल का एक प्रतिशत से भी कम कनाडा से आता है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति सहित कनाडाई और अमेरिकी नागरिकों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कनाडा ने कार्रवाई की है। फेंटानाइल ऐसी दवा है जिसने समुदायों को तोड़ दिया है और कनाडा भर में अनगिनत परिवारों को बहुत दर्द और पीड़ा दी है। लेकिन पड़ोसियों के तौर पर इसे ठीक करने के लिए कनाडा और अमेरिका को मिलकर काम करना चाहिए। 

Hindi News / World / ट्रंप के टैरिफ का कनाडा ने दिया करारा जवाब, अमेरिका पर ही लगा दिया 25 प्रतिशत का टैक्स

ट्रेंडिंग वीडियो