मंदिर में अपवित्र संदेशों के साथ तोड़फोड़ की
लॉस एंजिल्स में तथाकथित ‘खालिस्तानी जनमत संग्रह’ से कुछ दिन पहले कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित एक BAPS हिंदू मंदिर में अपवित्र संदेशों के साथ तोड़फोड़ की गई। संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए BAPS के आधिकारिक X पेज ने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित BAPS हिंदू मंदिर में हुई घटना का विवरण शेयर किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वे “नफरत को कभी जड़ नहीं जमाने देंगे” और शांति और करुणा कायम रहेगी।
हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ़ डट कर खड़ा हुआ है
BAPS पब्लिक अफेयर्स ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “एक और मंदिर अपवित्रता के सामने, इस बार चिनो हिल्स, कैलिफोर्निया में, हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ़ डट कर खड़ा हुआ है। चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिल कर कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे। हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा कायम रहे।” बहरहाल कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित BAPS हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद भारत ने इसकी कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इधर BAPS ने शांति और करुणा बनाए रखने का संदेश दिया है और नफरत के खिलाफ खड़ा होने का संकल्प लिया है।