Pakistan-Bangladesh friendship could be threat to India
पिछले कुछ समय में भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच तनाव की स्थिति बढ़ी है। हालांकि इस दौरान भारत के एक अन्य पड़ोसी देश के साथ नज़दीकियाँ बढ़ी है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान (Pakistan) की। पिछले कुछ समय में पाकिस्तान और बांग्लादेश की दोस्ती काफी बढ़ गई है। दरअसल बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा (Violence Against Hindus) के मामलों के चलते दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के लीडर मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के आने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) एक ऐसी योजना बना रही है, जिससे भारत की टेंशन बढ़ सकती है।
आईएसआई अब बांग्लादेश में भी एक्टिव हो गया है। इस महीने की शुरुआत से ही आईएएसआई के कई अधिकारी बांग्लादेश का दौरा कर चुके हैं। कुछ दिन पहले आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक ने भी बांग्लादेश की राजधानी ढाका का दौरा किया था। दरअसल आईएसआई, बांग्लादेश में अपना ठिकाना बनाना चाहता है, जिससे अपनी नापाक गतिविधियों को बांग्लादेश की धरती से भी अंजाम दे सके।
पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ती दोस्ती और आईएसआई की बांग्लादेश में बढ़ती एक्टिविटी से भारत के लिए खतरे की घंटी बज सकती है। आईएसआई को कट्टर भारत विरोधी माना जाता है और अक्सर ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत के खिलाफ साजिशों में लगी रहती है। अब बांग्लादेश में भी आईएसआई एक्टिव हो रहा है और अपना ठिकाना बना रहा है, जिसका इस्तेमाल भारत-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ही किया जाएगा। भारत और बांग्लादेश की बॉर्डर एक-दूसरे से जुड़ती है और इस समय वैसे भी भारत और बांग्लादेश के बीच सबंधों में दरार पड़ चुकी है, जिसका फायदा आईएसआई भी उठाना चाह रहा है। इससे भारत की टेंशन बढ़ सकती है।