कुर्स्क से पीछे हटे नॉर्थ कोरियाई सैनिक
यूक्रेनी सेना के विशेष संचालन बलों के प्रवक्ता कर्नल ओलेक्सांद्र ने रूस के कुर्स्क (Kursk) में चल रही जंग के बारे में बड़ा अपडेट दिया है। ओलेक्सांद्र ने दावा किया है कि नॉर्थ कोरियाई सैनिक (North Korean Troops) कुर्स्क से पीछे हट गए हैं।
कुर्स्क में नॉर्थ कोरियाई सैन्य टुकड़ी को हुआ भारी नुकसान
जानकारी के अनुसार कुर्स्क में नॉर्थ कोरियाई सैन्य टुकड़ी को भारी नुकसान हुआ है। सैंकड़ों नॉर्थ कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेनी सेना से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी। कई सैनिकों को पकड़ लिया गया, तो कई सैनिकों ने बचने के लिए पकड़े जाने से पहले ही खुद की जान दे दी। रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कोरिया ने करीब 12 हज़ार सैनिकों को रूस की मदद के लिए भेजा था, जिनमें से करीब 4 हज़ार सैनिकों की मौत हो चुकी है। कुस्क में भारी नुकसान की वजह से ही नॉर्थ कोरियाई सैनिक पीछे हटे हैं।
3 हफ्तों से गायब
ओलेक्सांद्र के अनुसार पिछले करीब 3 हफ्तों से नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को कुर्स्क में नहीं देखा गया है। रूस के सैनिक ही यूक्रेनी सैनिकों से कुर्स्क में जंग लड़ रहे हैं।